Vikrant Shekhawat : Aug 29, 2020, 12:25 PM
Apple iPhone 12 सीरीज की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है। इसी बीच इस सीरीज से जुड़ी अफवाहें और खबरें भी काफी सुनने को मिल रही हैं। ट्रेंडफोर्स की एक नई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपनी 2020 लाइनअप को बिना ऐक्सेसरीज के लॉन्च करेगी और इस सीरीज के डिवाइस भी मौजूदा iPhone 11 सीरीज से महंगे होंगे।
अलग से खरीदना होगा 20 वॉट का चार्जर
रिपोर्ट की मानें तो ऐपल आईफोन 12 सीरीज से स्मार्टफोन्स के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि नए आईफोन बिना वायर्ड ईयरपॉड्स के आएंगे। आईफोन 12 सीरीज के बिना ऐक्सेसरीज के आने की बात को पहले भी कई बार रिपोर्ट किया जा चुका है। इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कंपनी आईफोन 12 सीरीज के लिए अलग से 20 वॉट का चार्जर ऑफर करेगी।
699 डॉलर हो सकती है शुरुआती कीमत
ट्रेंडफोर्स ने अपनी रिपोर्ट में आईफोन 12 सीरीज के तहत आने वाले डिवाइसेज की कीमतों का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 की कीमत 699 डॉलर से 749 डॉलर के बीच हो सकती है। iPhone 12 Max को कंपनी 799 डॉलर या 849 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। बात अगर iPhone 12 Pro की करें तो इसकी कीमत 1,049 डॉलर से 1,099 डॉलर के बीच शुरू हो सकती है। सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस iPhone 12 Pro Max होगा। इसकी कीमत 1,149 से 1,199 डॉलर की बीच शुरू हो सकती है।
अब तक की सबसे महंगी iPhone सीरीज
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट में बताई गई कीमत अगर सही है तो यह आईफोन 12 सीरीज कंपनी की सबसे महंगी आईफोन सीरीज कहलाएगी। हालांकि, आईफोन 12 सीरीज के महंगे होने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई खास फीचर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, ऐपल ने कहा है कि वह आईफोन 12 सीरीज की कीमतों को कम रखने के लिए कोशिश कर रहा है।
अलग से खरीदना होगा 20 वॉट का चार्जर
रिपोर्ट की मानें तो ऐपल आईफोन 12 सीरीज से स्मार्टफोन्स के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि नए आईफोन बिना वायर्ड ईयरपॉड्स के आएंगे। आईफोन 12 सीरीज के बिना ऐक्सेसरीज के आने की बात को पहले भी कई बार रिपोर्ट किया जा चुका है। इन रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कंपनी आईफोन 12 सीरीज के लिए अलग से 20 वॉट का चार्जर ऑफर करेगी।
699 डॉलर हो सकती है शुरुआती कीमत
ट्रेंडफोर्स ने अपनी रिपोर्ट में आईफोन 12 सीरीज के तहत आने वाले डिवाइसेज की कीमतों का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 की कीमत 699 डॉलर से 749 डॉलर के बीच हो सकती है। iPhone 12 Max को कंपनी 799 डॉलर या 849 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। बात अगर iPhone 12 Pro की करें तो इसकी कीमत 1,049 डॉलर से 1,099 डॉलर के बीच शुरू हो सकती है। सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस iPhone 12 Pro Max होगा। इसकी कीमत 1,149 से 1,199 डॉलर की बीच शुरू हो सकती है।
अब तक की सबसे महंगी iPhone सीरीज
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट में बताई गई कीमत अगर सही है तो यह आईफोन 12 सीरीज कंपनी की सबसे महंगी आईफोन सीरीज कहलाएगी। हालांकि, आईफोन 12 सीरीज के महंगे होने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई खास फीचर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, ऐपल ने कहा है कि वह आईफोन 12 सीरीज की कीमतों को कम रखने के लिए कोशिश कर रहा है।