विधानसभा चुनाव / आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच एग्ज़िट पोल पर लगी रोक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 27 मार्च सुबह 7 बजे से 29 अप्रैल शाम 7:30 बजे के बीच की अवधि में एग्ज़िट पोल आयोजित करने या उसके परिणाम को प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है, असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 2 मई को नतीजे घोषित होंगे।

Vikrant Shekhawat : Mar 27, 2021, 09:43 AM
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सहित लोकसभा एवं विभिन्न विधानसभाओं के उपचुनाव के एग्जिट पोल पर प्रिंट सहित सभी माध्यमों पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 27 मार्च सुबह 7 बजे से 29 अप्रैल शाम 7:30 बजे तक लागू रहेगा।

दरअसल इस प्रतिबंधित अवधि के दौरान असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं के चुनाव तथा दो लोकसभा एवं विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के उपचुनाव होने हैं।

आयोग की अधिसूचना के अनुसार इस अवधि में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट या किसी अन्य समाचार माध्यमों में एग्जिट पोल का संचालन करना, उसके परिणाम प्रकाशित करना या प्रचार करना निषिद्ध होगा।

आयोग ने कहा है कि यदि किसी ने इस अवधि के दौरान जनप्रतिनिधि कानून की धारा 126(1) (बी) के तहत इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत दो साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों सजा एकसाथ हो सकती है।