महाराष्ट्र / फिल्म, टीवी इंडस्ट्री को मुंबई में शाम 5 बजे तक शूटिंग करने की मिली अनुमति

महाराष्ट्र में अनलॉक प्रक्रिया के तहत मुंबई में फिल्म-टीवी इंडस्ट्री को बायो-बबल में रहते हुए शाम 5 बजे तक शूटिंग की अनुमति दी गई है। हालांकि, आउटडोर शूटिंग की अनुमति फिलहाल नहीं है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज़ (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शूटिंग अवधि शाम 7 बजे तक बढ़ाने की अपील की है।

Vikrant Shekhawat : Jun 09, 2021, 01:22 PM
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सेकंड वेव के चलते लागू किए गए प्रतिबंधों का काफी असर बॉलीवुड पर पड़ा है। हालांकि, अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं और पाबंदियों में ढील देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी के चलते फिल्म (Film) और टीवी उद्योग (TV Industry) को बायो बबल में शाम 5 बजे की समय-सीमा के साथ शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, किसी भी आउटडोर शूटिंग की अनुमति नहीं है।

बहरहाल, बॉलीवुड इंडस्ट्री (Film Industry) ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और पॉजिटिव प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हालांकि साथ में यह भी कहा है कि इसे पूरी तरह से फिर से शुरू होने में समय लगेगा। इंडस्ट्री वर्करों के संगठन एफडब्ल्यूआईसीई (FWICE) के प्रमुख बीएन तिवारी ने कहा, ‘हम शहर में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण कठिन समय से गुजरे है इसलिए हम यहां पाबंदियां लगते ही गुजरात, एमपी, बिहार, झारखंड, यूपी सहित विभिन्न राज्यों में चले गए ताकि शो जारी रह सके। इसकी वजह यह है कि यहां पर मुंबई की तुलना में कम प्रतिबंध लागू थे।’

उन्होंने आगे कहा कि हमने महाराष्ट्र के सीएम से शूटिंग का समय बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसकी वजह है कि यहां मुंबई में हमारा बेस मौजूद होने की वजह से हमारे लिए काम करना सबसे अनुकूल होता है। खैर अब हमें कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा जब फिल्म सेट और स्टूडियो को फिर से शुरू किया जा सके। शाम 5 बजे तक की शूटिंग की अनुमति पर्याप्त नहीं है। ऐसे में हमने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी शूटिंग का समय शाम 7 बजे तक बढ़ाने के लिए लिखा है।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, ‘मुंबई में 500 से अधिक फिल्म सेट हैं जहां फेडरेशन के लगभग 5 लाख सदस्य काम कर रहे हैं। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए हमने अब मजदूरों, तकनीशियनों सहित अपने सभी श्रमिकों के लिए एक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है। जोखिम से बचने के लिए हम शूटिंग शुरू होने से पहले सभी को टीका लगवाएंगे।’