Vikrant Shekhawat : May 15, 2023, 11:28 PM
GT vs SRH: डिफेंडिंग चैंपियन गुजराज टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम प्लेऑफ में प्रवेश करने वाले पहली टीम बनी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। गुजरात के टेबल में 18 अंक हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी।ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...पहला: पहले ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद शमी ने अनमोलप्रीत सिंह को राशिद खान के हाथों कैच कराया।दूसरा : दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।तीसरा : तीसरे ओवर की पहली बॉल पर शमी ने राहुल त्रिपाठी को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।चौथा: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने कप्तान ऐडन मार्करम को शनाका के हाथों कैच कराया।पांचवां : 7वें ओवर की पहली बॉल पर मोहित शर्मा ने सनवीर सिंह को साई सुदर्शन के हाथ कैच कराया।छठा: 7वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहित शर्मा ने अब्दुल समद को शिवम मावी के हाथों कैच कराया।सातवां : 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने मार्को यानसेन को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।आठवां : 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शमी ने क्लासेन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।नौवां : 19वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को राशिद खान के हाथों कैच कराया।हैदराबाद की खराब शुरुआत189 रन का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 ओवर में 45 रन बनाने में चार विकेट गंवाए। अनमोलप्रीत सिंह 5, अभिषेक शर्मा 4, राहुल त्रिपाठी 1 और कप्तान ऐडन मार्करम 10 रन बनाकर आउट हुए। इनमें से तीन को शमी ने आउट किया।गिल की सेंचुरी के सहारे गुजरात ने बनाए 188 रनगुजराज ने अपने होमग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। टीम के ओपनर शुभमन गिल (58 बॉल पर 101 रन) करियर का पहला शतक जमाया। वे मौजूदा सीजन में शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं।भुवनेश्वर कुमार को 5 विकेट मिले। मार्को यानसेन, फजल हक फारुकी और टी. नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए गुजरात के खिलाड़ी लैवेंडर जर्सी में उतरे है।ऐसे गिरे गुजरात के विकेटपहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने ऋद्धिमान साहा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया।दूसरा : 15वें ओवर की पहली बॉल पर मार्को यानसेन ने साई सुदर्शन को नटराजन के हाथों कैच कराया।तीसरा : 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने हार्दिक पंडया को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया।चौथा : 17वें ओवर की चौथी बॉल पर नटराजन ने डेविड मिलर को ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया।पांचवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर फजल हक फारुकी ने राहुल तेवजिया को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया।छठा: 20वें ओवर की पहली बॉल भुवनेश्वर ने गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया।सातवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने राशिद खान को क्लासेन के हाथों कैच कराया।आठवां : नूरअहमद रनआउट हो गए।नौवां: 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया।भुवनेश्वर ने लिए 5 विकेटसनराइजर्स हैदाराबाद से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए। उन्होंने पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा को कैच आउट कराने के बाद 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या का विकेट लिया। फिर पारी के 20वें ओवर में 5 ही गेंदों पर 3 विकेट झटक कर अपने 5 विकेट पूरे किए। भुवी ने IPL करियर में दूसरी ही बार 5 विकेट लिए हैं।आखिरी 5 ओवर में गुजरात ने गंवाए 7 विकेटशुभमन गिल के शतक और उनकी साई सुदर्शन के साथ शतकीय पार्टनरशिप के बावजूद गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। टीम आखिरी 5 ओवर में 34 रन ही बना सकी और अपने 7 बैटर्स के विकेट खो दिए।गिल ने 56 बॉल पर जमाया शतकओपनर शुभमन गिल 101 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 56 बॉल पर पहला IPL शतक जमाया। गिल ने अपने IPL करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने 56 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वे इस सीजन में शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं।गिल-सुदर्शन की शतकीय साझेदारीजीरो पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा।गुजरात ने पावरप्ले में बनाए 65 रनगुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने जीरो पर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। फिर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 6 ओवर में 65 रन जोड़े।दासुन शनाका डेब्यू कर रहे, विजय शंकर चोटिलडिफेंडिंग चैंपियन ने दो बदलाव किए हैं। विजय शंकर चोटिल हो गए हैं। दासुन शनाका डेब्यू कर रहे हैं और यश दयाल की वापसी हुई है, वहीं हैदराबाद में मार्को यानसेन को ग्लेन फिलिप्स की जगह मौका मिला है।अब देखिए प्लेइंग-11दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ।इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नलकंडे, आर साईकिशोर, शिवम मावी।सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसैन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ।इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नलकंडे, आर साईकिशोर, शिवम मावी।सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसैन, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।