IPL 2021 / संजय बांगर धोनी लेकर कही बड़ी बात, 2021 में नहीं करेंगे सीएसके की कप्तानी

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धोनी अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को छोड़कर बतौर खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं। धोनी की कप्तानी में इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम पहली दफा प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

Vikrant Shekhawat : Nov 14, 2020, 08:09 AM
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धोनी अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी को छोड़कर बतौर खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं। धोनी की कप्तानी में इस साल यूएई में खेले गए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम पहली दफा प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। धोनी इस सीजन बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर सके थे।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में कहा, 'जहां तक मैं जानता हूं, 2011 के बाद धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी को छो़ड़ने का सोचा था, लेकिन वो जानते थे कि उसके बाद टीम के कुछ मुश्किल मैच आने वाले थे और हमको इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाना था। इसके साथ ही, उस समय कोई भी खिलाड़ी कप्तान के तौर पर तैयार नहीं था। उन्होंने सही समय पर टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप दी थी और उसके बाद खेले थे। जहां तक मैं समझता हूं, मुझे फील हो रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल टीम के कप्तान नहीं होंगे, वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और इस स्टेज पर धोनी कप्तानी फैफ डुप्लेसी को सौंप देंगे।'

भारत के पूर्व बैटिंग कोच ने आगे कहा, 'क्योंकि अभी के समय में, चेन्नई के पास कप्तानी के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है और टीम से बाहर ऑक्शन या ट्रेडिग में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को रिलीज नहीं करेगी, जिसके अंदर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने की काबिलयत हो।' धोनी ने आईपीएल 2020 के चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी मैच में टॉस के दौरान इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि यह उनका आखिरी सीजन नहीं है और वो आईपीएल 2021 में भी येलो आर्मी की तरफ से खेलते दिखाई देंगे।