- भारत,
- 25-Mar-2025 01:43 PM IST
GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच खेलेंगी और दोनों की कोशिश रहेगी कि अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करें। इस मैच में कप्तानी की बागडोर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। अय्यर, जो पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बना चुके हैं, इस बार पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं।
गिल बनाम अय्यर: कप्तानी की जंग
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरता है। गिल का घरेलू मैदान होने के कारण गुजरात को फायदा मिल सकता है, लेकिन अय्यर के अनुभव को हल्के में नहीं लिया जा सकता। दोनों ही टीमें संतुलित नजर आ रही हैं और इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश होने की पूरी संभावना है।गिल के लिए अहम मैच: रच सकते हैं नया इतिहास
नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड है, और शुभमन गिल इस मैदान पर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने की कगार पर हैं। अगर वह इस मैच में 47 रन और बना लेते हैं, तो वह इस मैदान पर 1000 आईपीएल रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक किसी भी खिलाड़ी ने अहमदाबाद में यह उपलब्धि हासिल नहीं की है।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का प्रदर्शन:- मैच: 18
- रन: 953
- औसत: 63.53
- स्ट्राइक रेट: 159.36
- शतक: 3
- अर्धशतक: 4
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी | रन |
---|---|
शुभमन गिल | 953 |
साईं सुदर्शन | 603 |
अजिंक्य रहाणे | 336 |
डेविड मिलर | 308 |
रिद्धिमान साहा | 290 |
हार्दिक पांड्या | 235 |