Vikrant Shekhawat : Sep 29, 2021, 01:32 PM
केन्द्र सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिये जाने वाले 'सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2022' के लिये आवेदन की तारीख 30 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गई है। इच्छुक भारतीय संस्थान एवं भारतीय नागरिक आवेदक www.dmawards.ndma.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें कि, हर बार की तरह इस बार भी सुभाषचंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) आपदा प्रबंधन पुरुस्कार की घोषणा 23 जनवरी 2022 नेता जी सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) की जयंती पर की जाएगी। बता दें कि, आवेदन की नई तारीख की पुष्टि सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।आपको बता दें कि, भारत सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए उक्त पुरस्कार की स्थापना की है। पुरस्कारों की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) की जयंती पर की जाती है। पुरस्कार विजेता संस्था को प्रमाण-पत्र एवं 51 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा व्यक्ति के विजेता के होने के साथ 5 लाख रुपये का अतिरिक्त नगद पुरस्कार दिया जाएगा।कलेक्टर ने दी जानकारी इस संबंध में मध्य प्रदेश के सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि, 'सुभाष चंद्र बोस(Subhash Chandra Bose) आपदा प्रबंधन पुरस्कार की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी है। भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए उक्त पुरस्कार की स्थापना की है। प्रमाण-पत्र एवं 51 लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्राप्त होगा। जानकारी गलत पाये जाने पर 3 साल के लिये लगेगा प्रतिबंध
हालांकि, इच्छुक उम्मीदवार द्वारा आवेदन के दौरान दी गई जानकारी गलत पाये जाने पर उसे तीन साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकेंगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है।इन क्षेत्रों में काम करने वाले कर सकते हैं आवेदन बता दे कि नामांकित व्यक्ति या संस्था आपदा प्रबंधन के किसी भी क्षेत्र में काम करता हो, जैसे कि (आपदा की) रोकथाम, न्यूनीकरण, तैयारी, बचाव, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान, नवाचार या पूर्व चेतावनी, वो इसमें आवेदन कर सकता है। चयनित व्यक्ति को 51 लाख रुपये पुरुस्कार स्वरूप राशि प्रदान की जाएगी।
हालांकि, इच्छुक उम्मीदवार द्वारा आवेदन के दौरान दी गई जानकारी गलत पाये जाने पर उसे तीन साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकेंगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है।इन क्षेत्रों में काम करने वाले कर सकते हैं आवेदन बता दे कि नामांकित व्यक्ति या संस्था आपदा प्रबंधन के किसी भी क्षेत्र में काम करता हो, जैसे कि (आपदा की) रोकथाम, न्यूनीकरण, तैयारी, बचाव, प्रतिक्रिया, राहत, पुनर्वास, अनुसंधान, नवाचार या पूर्व चेतावनी, वो इसमें आवेदन कर सकता है। चयनित व्यक्ति को 51 लाख रुपये पुरुस्कार स्वरूप राशि प्रदान की जाएगी।