मीडिया / देश की सुरक्षा को खतरा बता सरकार ने ब्लॉक किए 22 यूट्यूब चैनल, 4 पाकिस्तान से चल रहे थे

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 यूट्यूब चैनलों के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है। इन चैनलों को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है। इनमें से 4 चैनल पड़ोसी देश पाकिस्तान के हैं।

Vikrant Shekhawat : Apr 05, 2022, 10:58 PM
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 22 यूट्यूब चैनलों के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है। इन चैनलों को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इन चैनलों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में ब्लॉक किया गया है। आईटी नियम, 2021 के तहत पहली बार 18 भारतीय YouTube समाचार चैनल ब्लॉक किए गए हैं। इसके अलावा 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक किए गए हैं। 

यूट्यूब चैनलों ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया। इन चैनलों के अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, 1 ​​फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले मंत्रालय ने जनवरी में 35 चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। इसके अलावा दो वेबसाइटों पर भी रोक लगाई गई थी। सरकार का कहना था कि ये चैनल और वेबसाइट भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे थे। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा ने कहा था कि ये चैनल कॉर्डिनेटेड तरीके से भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने में जुटे थे।


22 यूट्यूब चैनल की 260 करोड़ से अधिक व्यूअरशिप

मंत्रालय ने जिन 22 यूट्यूब चैनल्स को ब्लॉक किया है. उनकी कुल व्यूअरशिप 260 करोड़ से अधिक थी. पिछले साल फरवरी में आईटी रूल्स, 2021 के आने के बाद से यह पहली बार है जब भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की गई है. इन्हें मिलाकर दिसंबर 2021 से अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय कुल 78 यूट्यूब आधारित न्यूज चैनलों और दूसरे कई सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी कर चुकी है.


क्या फर्जी जानकारियां फैलाने का है आरोप?

सरकार के मुताबिक भारतीय सेनाओं, जम्मू-कश्मीर इत्यादि को लेकर कई यूट्यूब चैनल फर्जी खबरें चला रहे थे. वहीं पाकिस्तान से संचालित कई सोशल मीडिया खाते से भी भारत विरोधी सामग्रियां प्रसारित की जा रही थी. भारतीय यूट्यूब चैनल रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई को लेकर फर्जी खबरें डाल रहे थे जिससे भारत के विदेशी संबंधों को खतरा हो सकता है. मंत्रालय के मुताबिक भारतीय यूट्यूब चैनल्स अधिक से अधिक लोगों को गुमराह करने के लिए कुछ टीवी न्यूज चैनलों के टेम्प्लेट और लोगो समेत न्यूज एंकरों की तस्वीरों का भी इस्तेमाल कर रहे थे. कुछ मामलों में पाया गया कि भारत विरोधी खबरें पाकिस्तान से फैलाई जा रही थी.


बंद होने वाले चैनलों और खातों की सूची

यूट्यूब चैनल्स

क्रमांकयूट्यूब चैनल नामMedia Statistics
भारतीय यूट्यूब चैनल्स
1. ARP Newsसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यू: 4,40,68,652
2.AOP Newsसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 74,04,673
3.LDC Newsसब्सक्राइबर्स: 4,72,000 कुल व्यूज: 6,46,96,730
4.SarkariBabuसब्सक्राइबर्स: 2,44,000 कुल व्यूज: 4,40,14,435
5.SS ZONE Hindiसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 5,28,17,274
6.Smart Newsसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 13,07,34,161
7.News23Hindiसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 18,72,35,234
8.Online Khabarसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 4,16,00,442
9.DP news सब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 11,99,224
10.PKB News सब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 2,97,71,721
11.KisanTakसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 36,54,327
12.Borana Newsसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 2,46,53,931
13.Sarkari News Updateसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 2,05,05,161
14.Bharat Mausamसब्सक्राइबर्स: 2,95,000, कुल व्यूज: 7,04,14,480
15.RJ ZONE 6सब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 12,44,07,625
16.Exam Reportसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 3,43,72,553
17.Digi Gurukulसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 10,95,22,595
18.दिनभरकीखबरेंसब्सक्राइबर्स: उपलब्ध नहीं, कुल व्यूज: 23,69,305
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल
19.DuniyaMeryAagyसब्सक्राइबर्स: 4,28,000T कुल व्यूज: 11,29,96,047
20.Ghulam NabiMadniकुल व्यूज:   37,90,109
21.HAQEEQAT TVसब्सक्राइबर्स: 40,90,000 कुल व्यूज: 1,46,84,10,797
22.HAQEEQAT TV 2.0सब्सक्राइबर्स: 3,03,000 कुल व्यूज: 37,542,059