
- भारत,
- 01-Feb-2021 08:08 PM IST
Cricket | टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी पत्नी नताशा स्टैन्कोविक बल्ला उठाए नजर आ रही हैं। नताशा ने इस वीडियो में बल्ले को एकदम प्रोफेशनल तरीके से पकड़ा है। हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो में नताशा को टैग करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह बना पाना हालांकि थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इसके बाद वह इंजरी के चलते टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके। हाल में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो वापसी कर ली, लेकिन वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके थे। अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाना है। पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई मे ंखेले जाएंगे, जबकि बाद के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में होंगे।