हरियाणा / हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच रद्द की राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के तौर-तरीके जल्द तय कर लिए जाएंगे। गौरतलब है, कोविड-19 महामारी के बीच सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा भी रद्द हो गई है।

BSEH 12th Exam 2021 Cancelled: हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार का यह निर्णय सामने आया है। पाल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।''

उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से और 10वीं की 22 अप्रैल से शुरू होने का प्रस्तावित थीं। परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था। हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी थीं। लेकिन सीबीएसई परीक्षा रद्द होने के बाद हरियाणा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।