- भारत,
- 01-Apr-2025 07:23 PM IST
LSG vs PBKS: IPL 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना (अटल बिहारी वाजपेयी) स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन को अजमतुल्लाह ओमरजई की जगह मौका दिया है। दूसरी ओर लखनऊ ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से खेल रही हैं। यह 18वें सीजन में LSG का तीसरा और PBKS का दूसरा मैच है। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया।वहीं, लखनऊ को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। फिर दूसरे मैच में लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ जीत दर्ज की।पंजाब ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजीपंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने बताया कि लॉकी फर्ग्यूसन को अजमतुल्लाह उमरजई की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वह आज इस टीम के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।प्लेइंग-12पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ।