- भारत,
- 03-Apr-2025 07:15 PM IST
KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में आज आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पैट कमिंस का बयान
टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "पिच अच्छी लग रही है। पिछले सीजन भी हमारी टीम ने यहां अच्छा खेला था। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हमारी टीम अपने ऊपर दबाव नहीं ले रही है।"टीमों का प्रदर्शन इस सीजन
दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं। दोनों को 1-1 मैच में जीत मिली, जबकि 2-2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल का फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद:- अभिषेक शर्मा
- ईशान किशन
- नीतीश कुमार रेड्डी
- अनिकेत वर्मा
- हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
- कामिंदु मेंडिस
- सिमरजीत सिंह
- पैट कमिंस (कप्तान)
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद शमी
- जीशान अंसारी
- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)
- सुनील नरेन
- अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
- वेंकटेश अय्यर
- रिंकू सिंह
- अंगकृष रघुवंशी
- मोइन अली
- आंद्रे रसेल
- हर्षित राणा
- वरुण चक्रवर्ती
- रमनदीप सिंह