- भारत,
- 13-Apr-2025 10:08 AM IST
Myanmar Earthquake News: रविवार, 13 अप्रैल 2025 की सुबह म्यांमार एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा। सुबह करीब 7:54 बजे 5.5 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र मेईक्तिला से लगभग 34 किलोमीटर दूर स्थित था। भूकंप का स्रोत ज़मीन के केवल 10 किलोमीटर नीचे था, जिसके कारण झटके बेहद तीव्र और खतरनाक महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का प्रभाव खास तौर पर क्यौक्से, मेईक्तिला और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। अचानक झटकों से घबराए लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप से जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया।
गौरतलब है कि म्यांमार हाल ही में एक भीषण भूकंप की त्रासदी झेल चुका है। 28 मार्च 2025 को आए 7.7 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उस तबाही में अब तक 3600 से अधिक लोगों की मौत और 5000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।
लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिविधियां फिलहाल सक्रिय हैं, जिससे आगे भी भूकंप की संभावना बनी रह सकती है।
सरकारी एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं और भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारी में जुट गई हैं। नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।