- भारत,
- 15-Apr-2025 08:30 AM IST
Nisha Rawal News: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा निशा रावल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ विवादित है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपने 7 साल के बेटे कविश के साथ नजर आईं। इस वीडियो में कविश अपनी मां की छाती को चूमते हुए दिखाई देते हैं और निशा उसे बेहद प्यार से गले लगाती हैं। हालांकि यह एक सहज और भावनात्मक पल था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत नजरिए से देखा और सोशल मीडिया पर निशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक फैशन शो के दौरान जब निशा से इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बिना किसी हिचक के अपना पक्ष रखा। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में निशा ने स्पष्ट रूप से कहा –
"शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजरिए से देखते हैं। उनकी सोच ही गलत है, इसलिए इस पर मुझे कोई सफाई नहीं देनी।"
निशा की यह बात सीधे उन ट्रोलर्स को जवाब थी जिन्होंने मां-बेटे के इस मासूम पल को विकृत सोच से देखा।
ट्रोलिंग से ज्यादा जरूरी है समझदारी
निशा रावल ने यह भी साफ किया कि समाज में मानसिकता का स्तर कितना गिर चुका है, जहां मां-बेटे का स्नेह भी लोगों को बर्दाश्त नहीं होता। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की परवरिश में पूरी संवेदनशीलता और भावनात्मक गहराई से जुड़ी हुई हैं और सोशल मीडिया की नकारात्मकता उनके रिश्ते को प्रभावित नहीं कर सकती।
निजी जिंदगी में भी गुजरे हैं मुश्किल दौर से
निशा रावल की निजी जिंदगी भी किसी संघर्ष से कम नहीं रही है। उन्होंने पहले करण मेहरा से शादी की थी और दोनों ने साल 2017 में बेटे कविश का स्वागत किया था। हालांकि साल 2021 में निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया था कि करण का दिल्ली की एक लड़की से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए।
रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट पर उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें क्लिनिकल एंग्जायटी है और वे क्लिनिकली बाइपोलर भी हैं। इसके बावजूद वे अपने जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ा रही हैं।
प्रोफेशनल लाइफ से दूर, खुद पर दे रही हैं ध्यान
काम की बात करें तो निशा रावल को आखिरी बार 2022 में कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप: बैडस जेल, अत्याचारी खेल!’ में देखा गया था। फिलहाल वे किसी टीवी प्रोजेक्ट में सक्रिय नहीं हैं, बल्कि अपने मेंटल हेल्थ और पर्सनल वेलबीइंग पर ध्यान दे रही हैं।