- भारत,
- 12-Apr-2025 08:06 PM IST
LSG vs GT: सबको चौंकाते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा है। टीम ने न सिर्फ आलोचकों को गलत साबित किया है, बल्कि कप्तान ऋषभ पंत की बल्ले से नाकामी के बावजूद जीत की पटरी पर मजबूती से बनी हुई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में LSG ने गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हराकर सीजन की अपनी चौथी और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात को लगातार चार जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।
जबरदस्त शुरुआत, लेकिन फिनिशिंग में चूके गुजरात
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तूफानी रफ्तार पकड़ी। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने पहले 10 ओवर में ही 100 रन जोड़ दिए। दोनों ने महज 12.1 ओवर में 120 रन की साझेदारी कर डाली — जो IPL 2025 में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। लेकिन 13वें ओवर में गिल के आउट होते ही लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी।
शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ पर बॉलिंग करते हुए रनों की रफ्तार को थाम दिया। अंतिम ओवर में शार्दुल ने लगातार गेंदों पर शरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट कर गुजरात को 180 रन पर रोक दिया, जो कभी 200+ का स्कोर लग रहा था।
पंत फिर फ्लॉप, लेकिन पूरन-मार्करम ने मचाया कोहराम
लखनऊ की ओर से कप्तान ऋषभ पंत, जो मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने उतरे, इस बार कुछ रन तो जोड़ सके लेकिन फिर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 7वें ओवर में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद एडन मार्करम और निकोलस पूरन ने जिम्मेदारी संभाली और तूफानी अंदाज में रन बरसाने शुरू किए।
मार्करम ने केवल 26 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका, वहीं पूरन ने 23 गेंदों में ही छक्कों की झड़ी लगाकर फिफ्टी पूरी कर दी। इन दोनों के बीच हुई साझेदारी ने लखनऊ को 11 ओवर में ही 120 रन के पार पहुंचा दिया।
गुजरात की वापसी, लेकिन बडोनी बने हीरो
हालांकि मार्करम के 12वें ओवर और पूरन के 16वें ओवर में आउट होने के बाद गुजरात के स्पिन गेंदबाजों ने मैच में कुछ हद तक वापसी जरूर की। उन्होंने रन गति को धीमा किया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। लेकिन, अंतिम ओवर में क्रीज पर टिके आयुष बडोनी ने एक चौका और एक शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।
लखनऊ की टीम में दिख रही गहराई
इस जीत से ये साफ हो गया है कि लखनऊ की टीम सिर्फ कुछ स्टार खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है, बल्कि पूरी टीम सामूहिक रूप से प्रदर्शन कर रही है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर की धार, बल्लेबाजी में मार्करम और पूरन की विस्फोटकता और अंत में बडोनी का शांत दिमाग – सबने मिलकर LSG को एक संतुलित और खतरनाक टीम बना दिया है।