LSG vs GT / लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला- देखें प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लखनऊ ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को मौका दिया है। मार्श की बेटी बीमार हैं जिस कारण वह इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं।

LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस सीजन गुजरात की टीम 5 में से लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है। लखनऊ को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है।

गुजरात में कुलवंत की जगह सुंदर को मौका

गुजरात के कप्तान गिल ने कहा, मैं भी पहले गेंदबाजी करता। मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत बदलाव होने वाला है। हर कोई योगदान दे रहा है, यही हमारी खासियत है, कुलवंत की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

लखनऊ में एक बदलाव

लखनऊ के कप्तान पंत ने कहा कि पिछली टीम की तुलना में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श अपनी बेटी की बीमार होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह टीम में हिम्मत सिंह को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 12

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड।