AMAR UJALA : Mar 18, 2020, 09:55 AM
मुंबई: हिंदी सिनेमा के पहले हीमैन यानी धर्मेंद्र अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी पर कितना जान छिड़कते रहे हैं, इसका खुलासा खुद हेमा मालिनी ने टेलीविजन के चर्चित कॉमेडी शो पर किया है। हेमा ने बातचीत के दौरान बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने दोनों बेटियों का जन्म होने के मौके पर पूरा का पूरा अस्पताल बुक करा लिया था और वो इसलिए कि लोग उनको परेशान न कर सकें। इस शो में हेमा अपनी बेटी एशा देओल के साथ पहुंची और उन्होंने भी अपने पापा को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए।द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बेटी एशा देओल के साथ नजर आएंगी। एशा अपनी किताब अम्मा मिया के बारे में बात करने पहुंचीं और उन्होंने इस किताब के बारे में बातें करने के अलावा कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए। कपिल ने जब एशा से पूछा कि क्या उनकी सहेली, जिसकी आवाज उनसे मिलती जुलती है, ने उनकी गैरहाजिरी में उनके पति से बात की। इस पर एशा ने कहा, ‘‘हां, यह सच है, लेकिन यह पहले हुआ करता था, जब मैं उन्हें डेट कर रही थी क्योंकि मुझमें फोन पर दो मिनट से ज्यादा बात करने का ज्यादा धैर्य नहीं था।’’एशा बताती हैं, ‘‘उन दिनों जब मेरे माता-पिता फिल्मों के लिए शूटिंग करते थे, तो संचार का केवल एक ही माध्यम था- टेलीफोन। एक बार जब मैं पापा के साथ एक लंबी बात कर रही थी, तभी अचानक उन्होंने मेरी मां को खर्राटे लेते हुए सुना।’’ यह बताते हुए वो हंस पड़ीं। फिर हेमाजी ने इसके बारे में समझाते हुए कहा, ‘‘उस दौरान मैं पूरी रात लगातार शूटिंग कर रही थी और इस कारण मैं बहुत थक गई थी और धरमजी से बात करते हुए सो गई थी। प्यार भरी बातें सिर्फ एक समय तक ही अच्छी लगती हैं और फिर आप ऊब महसूस करने लगते हैं।’’कपिल ने इस दिग्गज अभिनेत्री से यह भी जानना चाहा कि क्या धरमजी ने अपनी बेटी की डिलीवरी के दौरान पूरा अस्पताल बुक कर लिया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह सच है, एशा और अहाना की डिलीवरी के दौरान, उन्होंने मेरे नाम पर पूरे अस्पताल को बुक किया था ताकि मेरे फैंस मुझे परेशान न कर सकें।’’हेमा मालिनी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनकी मां किचन में नहीं आने देती थीं क्योंकि उनकी मां चाहती थीं कि वह अपने डांसिंग करियर पर ध्यान दें। लेकिन, बाद में जब एशा और अहाना का जन्म हुआ और दोनों ने शिकायत करना शुरू कर दिया कि वो अपनी मां के हाथ से पकाया हुआ खाना ही खाना चाहते थे तो उन्होंने खाना बनाना सीखने का फैसला किया और पहली चीज जो उन्होंने सीखी, वो थी ब्रेड पोहा।