- भारत,
- 08-Jul-2024 01:50 PM IST
Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार के लिए बहुमत परीक्षण का सामना किया. इस दौरान उन्होंने विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. राज्य में JMM, RJD और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं, फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी हलचल देखने को मिली थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर देर रात सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की थी.इस बैठक में फ्लोर टेस्ट और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा था कि हम सभी जानते हैं कि फ्लोर टेस्ट जीतना मुश्किल नहीं है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त संख्या है. राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद आज दोपहर 3 बजे के बाद से बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंत्रियों के शपथ की तैयारी है. साथ ही साथ कैबिनेट विस्तार भी किया जाएगा. वहीं, सोरेन सरकार पर बीजेपी ने कहा है राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार की वापसी हुई है.झारखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण
- फ्लोर टेस्ट के बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
- विश्वास के प्रस्ताव के खिलाफ सदन में गिनती के वक्त विपक्ष का कोई भी सदस्य खड़ा नहीं हुआ, लिहाजा प्रस्ताव के खिलाफ संख्या शून्य मानी गई. विपक्ष अपने निर्धारित स्थान पर खड़ा नहीं होकर वोटिंग के दौरान वेल में हंगामा कर रहा था, जबकि निर्दलीय विधायक सरयू राय तटस्थ रहे हैं.
- हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया है और उसके पक्ष में 45 वोट पड़े हैं.
- सदन में इंडिया गठबंधन के 45 विधायक फिलहाल मौजूद हैं. इंडिया गठबंधन को विश्वास मत के लिए 39 विधायको की जरूरत है.
- झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विश्वास मत पर चर्चा के बाद बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग होगी.