एंटरटेनमेंट डेस्क / घर में कैद हिमांशी खुराना ने बनाई रोटियां, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

खतरनाक कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन करने का आदेश दिया था। हाल ही में बिग बॉसफैम हिमांशी खुराना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर में बंद हिमांशी खुराना रोटियां बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो को फिल्म समीक्षक विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

NDTV : Mar 28, 2020, 03:33 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क  | खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने पूरे देश को लॉकडाउन करने का आदेश दिया था। अब इस 21 दिनों के लॉकडाउन में सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss 13) फैम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर में बंद हिमांशी खुराना रोटियां बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो को फिल्म समीक्षक विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। 

एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इस वीडियो में गैस पर रोटियां बना रही हैं। हिमांशी खुराना इस वीडियो में रोटी बनाते हुए अंग्रेजी गाना भी गा रही हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

वहीं, बता दें, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है। कोविड-19 की वजह से अब तक 19 लोगों की जान गई है। वहीं, 79 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हुए हैं या फिर उनकी स्थिति सुधरी है। कोरोनावायरस (Covid 19) खतरे को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को 1।70 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा की जबकि भारतीय रिजर्व ने कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रेपो दर, सीआरआर में कटौती और बैंकों को कर्ज की किस्त पर वसूली से तीन महीने तक रोक की अनुमति दी है।