Vikrant Shekhawat : Sep 29, 2020, 08:20 AM
Delhi: देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ ही रहा है। ओर इस बीच बुधवार को अनलॉक 4 की सीमा समाप्त हो रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि गृह मंत्रालय अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का ऐलान कर सकता है। अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स में हर किसी की नज़रें स्कूल, कॉलेज, ट्रेन और सिनेमा हॉल पर होंगी। ऐसे में गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन्स जारी कर आगे किन सुविधाओ को खोला जाएगा उसकी तैयारियां चल रही हैं।ओर अगर देश में कोरोना वायरस की बात करे तो संकट तेजी से बढ़ रहा है और अब कुल मामलों की संख्या 61 लाख को पार हो चुकी है। ओर ऐसे में देश का अनलॉक होना किसी खतरे से कम नही है। भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में जल्द एक लाख के आंकड़े को छू लेगी। अभी रोज देश में 90 हजार से अधिक केस रिकॉर्ड हो रहे हैं, जबकि एक हजार से अधिक मौतें हो रही हैं।