T20 World Cup / भारत-पाक मैच की कैसी होगी पिच? रोहित-द्रविड़ को मिला जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खास होने जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है- अमेरिका. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अमेरिका में कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. ऐसे में हर कोई इसके लिए उत्साहित और उत्सुक है. एक उत्सुकता अमेरिका के मैदानों की पिचों को लेकर भी है. खास तौर पर न्यूयॉर्क में बने अस्थायी स्टेडियम की पिच पर सबका ध्यान है, क्योंकि यहां टीम इंडिया अपने 3 अहम मुकाबले खेलेगी. खिलाड़ियों से लेकर

Vikrant Shekhawat : May 31, 2024, 04:30 PM
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खास होने जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है- अमेरिका. इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अमेरिका में कोई आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. ऐसे में हर कोई इसके लिए उत्साहित और उत्सुक है. एक उत्सुकता अमेरिका के मैदानों की पिचों को लेकर भी है. खास तौर पर न्यूयॉर्क में बने अस्थायी स्टेडियम की पिच पर सबका ध्यान है, क्योंकि यहां टीम इंडिया अपने 3 अहम मुकाबले खेलेगी. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक, हर किसी के मन में यहां की पिच को लेकर सवाल है और फिलहाल ऐसा लगता है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को इसका जवाब मिल गया है.

अमेरिका में इस वर्ल्ड कप के 3 वेन्यू तय हैं, जिसमें से फ्लोरिडा में तो पहले भी कई टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि टेक्सस के डलास स्टेडियम में भी मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले खेले गए थे. इसमें सिर्फ न्यूयॉर्क में ही पहली बार क्रिकेट खेला जाना है और इसके लिए नैसो काउंटी के आइजनहावर पार्क में स्टेडियम तैयार किया गया है. इस स्टेडियम के लिए ‘ड्रॉप-इन पिच’ यानी बाहर से लाई गई पिचों को फिट किया गया है. ऐसे में इन पिचों के बर्ताव को लेकर हर कोई उत्सुक है.

रोहित-द्रविड़ को कैसी लगी पिच?

टीम इंडिया का जहां तक सवाल है तो उसे इस मैदान पर ही अपने वॉर्म-अप मैच के अलावा ग्रुप स्टेज के 4 में से तीन मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैदान की परिस्थिति और पिच का मिजाज जानना अहम है. रोहित-द्रविड़ की जोड़ी ने इस मैदान के पहले दौरे पर यही काम किया.भारतीय कोच और कप्तान गुरुवार को आईसीसी की ओर से आयोजित एक इवेंट के लिए नैसो क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने मैदान और पिच का अच्छे से जायजा लिया और पहली नजर में वो संतुष्ट नजर आए. रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों को यहां की पिच अच्छी और नॉर्मल लगी, जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी मालूम होती है.

आईसीसी ने कप्तान रोहित का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें रोहित ने इस स्टेडियम की खूबसूरती की तारीफ की और उम्मीद जताई कि वॉर्म-अप मैच से खिलाड़ियों को इसकी परिस्थितियों और पिच के हिसाब से ढालने में मदद मिलेगी. टीम इंडिया को यहीं 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. साथ ही 9 जून को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी यहीं खेला जाएगा. इसके बाद अगला मुकाबला 12 जून को मेजबान अमेरिका से होगा. टीम इंडिया से पहले इस मैदान पर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी. कुल मिलाकर नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप स्टेज के 8 मैच खेले जाएंगे.