Vikrant Shekhawat : Nov 01, 2021, 06:21 PM
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पीएम मोदी हैं, इसलिए तालिबान से पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान परेशान है। तालिबानी जानते हैं कि भारत की तरफ बढ़े तो एयर स्ट्राइक तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में अविश्वास, अराजकता, अव्यवस्था और असुरक्षा का वातावरण था जो भाजपा की सरकार आते ही सुधर गया। यह फर्क देश की जनता महसूस कर रही है। रविवार को भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन की श्रृंखला में विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या आकर भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया और वहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस को विकास से मतलब नहीं था क्योंकि उन्हें भक्तों पर गोली चलाने से ही फुर्सत नहीं थी।सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवाई जाती थी। सपा सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि क्या अयोध्या में रामभक्तों की निर्मम हत्या कराने वाले देश की जनता से माफी मांगने की हिम्मत जुटा पाएंगे? अदालत ने आखिर हमें ही सही माना और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।