AajTak : Oct 08, 2019, 08:28 PM
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की. उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो. उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं. ये हमारे रगों में धड़कता है.पीएम मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं. कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं. मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है. नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है. हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है.PM Modi: On this Vijaya Dashami, at a time when we mark 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, I have a request for my fellow citizens. Let us take up a mission this year and work to achieve it. This mission can be, not wasting food, conserving energy, saving water https://t.co/pKRzldz2rq pic.twitter.com/mpu5xlelIL
— ANI (@ANI) October 8, 2019