LIC / इस स्कीम में बेटी के नाम पर हर दिन जमा करें 150 रुपये, शादी पर मिलेंगे पूरे ₹22 लाख, जानिए डिटेल

अपने भविष्य के लिए इंश्योरेंस लेना कितना जरुरी हैं येइस बात से साबित होता है कि मोदी जी ने 15 अगस्त की अपनी स्पीच में बहनों को गिफ्ट में एलआईसी पॉलिसी देने की बात की थी। अगर आप की भी कोई छोटी बेटी है तो हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं जिसमें आपकी बेटी को मैच्योरिटी पर 22 लाख रुपए मिलेंगे।जिससे आप अपने बेटी की शादी भी अच्छे से कर पाएंगे और उसके भविष्य को सेटल करने में अगर पैसों की जरूरत हो तो भी मदद कर पाएंगेI

Vikrant Shekhawat : Oct 01, 2021, 08:58 PM
अपने भविष्य के लिए इंश्योरेंस लेना कितना जरुरी हैं येइस बात से साबित होता है कि मोदी जी ने 15 अगस्त की अपनी स्पीच में  बहनों को गिफ्ट में एलआईसी पॉलिसी देने की बात की थी। अगर आप की भी कोई छोटी बेटी है तो हम आपको एक ऐसी स्कीम बताने जा रहे हैं जिसमें आपकी बेटी को मैच्योरिटी पर 22 लाख रुपए मिलेंगे।  जिससे आप अपने बेटी की शादी भी अच्छे से कर पाएंगे और उसके भविष्य को सेटल करने में अगर पैसों की जरूरत हो तो भी मदद कर पाएंगे।

हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसे इन्शुरन्स प्लान के बारे में जानकारी जिसमें आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।  ये इन्शुरन्स लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानि की LIC का हैं। जिसका नाम है ‘एल आई सी कन्यादान पॉलिसी’ जिसकी मेच्युरिटि पर कम उम्र वाले माता-पिता को बेटियों की शादी के लिए इसमें 22 लाख रुपए मिलेंगे।  एलआईसी की पॉलिसी के तहत आपको हर दिन केवल ₹150 निवेश करना है। जब आपकी बेटे की शादी होगी तो उस वक्त आपको 22 लाख रुपए मिलेंगे।

पिता की मोत पर मिलते हैं 20 लाख रुपये:इस पॉलिसी लेने के बाद अगर किसी कंडीशन में पिता की मौत हो जाती है ,तो आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता।और पॉलिसी उसी तरह से चलती रहती है. इसके साथ जी पिता की मौत पर उसे तत्काल 10 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा पिता की मौत अगर एक्सीडेंट में होती है तो 20 लाख रुपए मिलते हैं। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब तक बेटी का विवाह नहीं हो जाता तब तक हर साल पढ़ाई है।दूसरे खर्च के लिए 1 लाख हर साल मिलते रहेंगे।और इसके साथ पॉलिसी भी चलती रहेगी इस पॉलिसी के बारे में आपको अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की वेबसाइट पर या किसी नजदीकी एलआईसी एजेंट से पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए और इसमें निवेश करने का पूरा प्रयास करना चाहिए ताकि बेटी को लेकर आप की अनिश्चितता है खत्म हो जाए।