Vikrant Shekhawat : Nov 14, 2024, 12:48 AM
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 11 रन से हरा दिया। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए।220 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बना लिए। टीम से मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वह 54 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 4 टी-20 की सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे हो चुका है। आखिरी मैच कल जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।भारत को मिली जीतभारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने तिलक वर्मा के शतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।दक्षिण अफ्रीका को मिला 220 रनों का लक्ष्यभारतीय टीम ने तिलक वर्मा के 107 रनों की शतकीय पारी और अभिषेक शर्मा के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका के सामने तीसरे टी20 मैच में 220 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए। भारत के लिए तिलक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा जिससे भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए आंदिले सिमलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मार्को येनसेन को एक विकेट मिला। इस साल यह आठवीं बार है जब भारत ने टी20 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक बार 200+ स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने इस मामले में बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ा। बर्मिंघम बियर्स ने 2022, जबकि जापान ने इस साल टी20 में सात-सात बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। भारत ने पिछले साल टी20 में कुल सात बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने शुरुआती ओवर में ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए थे। हालांकि, अभिषेक और तिलक ने इसके बाद पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। अभिषेक अर्धशतक लगाने के बाद 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पारी जारी रखी और पहले अर्धशतक लगाया और फिर शतक जड़ने में भी सफल रहे। तिलक 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन, हार्दिक पांड्या ने 18 रन, रिंकू सिंह ने आठ रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे।