Vikrant Shekhawat : Aug 04, 2021, 05:23 PM
Tokyo Olympic: ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 1-2 से हराकर फाइऩल में जगह बना ली है. चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया.हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है. भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाया और शुरूआत में गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी. लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में वापसी की. दूसरे क्वार्टर और तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर अर्जेंटीना की टीम भारत से मुकाबले में आगो हो गई. बता दें कि हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना ने भारत पर दवाब बनाया और जल्द ही दूसरा गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली. दूसरा गोल अर्जेंटीना ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए हासिल करने में सफलता पाई थी. इसके बाद भारतीय टीम के पास गोल बनाने का मौका नहीं मिला. हालांकि चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों से में किसी भी टीम की ओर से गोल नहीं हो पाया. आखिर में अर्जेटीना की टीम 2-1 से सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो गई.