Vikrant Shekhawat : Jul 26, 2020, 12:04 PM
Apple के नए स्मार्टफोन iPhone 12 की काफी दिनों से चर्चा हो रही है। अब इसकी लॉन्चिंग डेट्ल का भी खुलासा हो गया है। एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि कंपनी नए 5G स्मार्टफोन आईफोन 12 को 8 सितंबर को लॉन्च करने जा ही है। टिप्स्टर iHacktu Pro ने बताया कि यह एक ऑनलाइन इवेंट हो सकता है। इसी इवेंट में Apple Watch, कंपनी का वायरलेस चार्जिंग पैड AirPower और नया iPad जैसे कई अन्य प्रॉडक्ट भी लाए जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 8 सितंबर के बाद 27 अक्टूबर को भी एक अन्य इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी नया iPad Pro, नई MacBook और MacBook Pro 13 लॉन्च करेगी। खास बात है कि कंपनी इस बार मैकबुक मॉडल्स में खुद के प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। अब तक इनमें Intel CPU का इस्तेमाल होता था।
आ सकता है ऐपल ग्लास
अपने ट्वीट में टिप्स्टर ने अक्टूबर इवेंट में Apple Glass का पेश होने का भी दावा किया है। इस रिएलिटी ग्लास के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही है। मई में ऐपल ग्लास का डिजाइन और फीचर लीक हुआ था। यह भी कहा गया था कि इसकी कीमत $499 डॉलर (करीब 37,300) रुपये हो सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ग्लास आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को सीधा आपकी आखों के सामने ले आएगा।
क्या हो सकती है Apple iPhone 12 की कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 48,500 रुपये), iPhone 12 Max की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (करीब 56,000 रुपये), iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) हो सकती है।
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स
अफवाहों में कहा गया है कि नए iPhone 12 Pro के दो वर्जन आ सकते हैं। एक में 6.1 इंच स्क्रीन होगी और दूसरे का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और दोनों में OLED पैनल मिलेंगे। इनमें प्रोमोशन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा और 6 जीबी तक रैम मिलेगी। नए डिवाइसेज में पिछले मॉडल्स से बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। 6.1 इंच मॉडल में 2,815mAh और iPhone 12 में 2,227mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, iPhone 12 Max की कैपेसिटी 2,775mAh होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 8 सितंबर के बाद 27 अक्टूबर को भी एक अन्य इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में कंपनी नया iPad Pro, नई MacBook और MacBook Pro 13 लॉन्च करेगी। खास बात है कि कंपनी इस बार मैकबुक मॉडल्स में खुद के प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। अब तक इनमें Intel CPU का इस्तेमाल होता था।
आ सकता है ऐपल ग्लास
अपने ट्वीट में टिप्स्टर ने अक्टूबर इवेंट में Apple Glass का पेश होने का भी दावा किया है। इस रिएलिटी ग्लास के बारे में काफी समय से चर्चा हो रही है। मई में ऐपल ग्लास का डिजाइन और फीचर लीक हुआ था। यह भी कहा गया था कि इसकी कीमत $499 डॉलर (करीब 37,300) रुपये हो सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ग्लास आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को सीधा आपकी आखों के सामने ले आएगा।
क्या हो सकती है Apple iPhone 12 की कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 48,500 रुपये), iPhone 12 Max की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (करीब 56,000 रुपये), iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) हो सकती है।
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स
अफवाहों में कहा गया है कि नए iPhone 12 Pro के दो वर्जन आ सकते हैं। एक में 6.1 इंच स्क्रीन होगी और दूसरे का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और दोनों में OLED पैनल मिलेंगे। इनमें प्रोमोशन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा और 6 जीबी तक रैम मिलेगी। नए डिवाइसेज में पिछले मॉडल्स से बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। 6.1 इंच मॉडल में 2,815mAh और iPhone 12 में 2,227mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, iPhone 12 Max की कैपेसिटी 2,775mAh होगी।
Apple Special Events
— iHacktu Pro (@ihacktu) July 24, 2020
September 8 (online)
iPhones,Apple Watch,AirPower,iPad
October 27
iPad Pro, Apple Silicon Macs (MacBook,MacBook Pro13”),(unless online Apple Glass)#Apple #event #ios #iPhone12 #AIRPOWER #iPad #macbook pic.twitter.com/QXIkvNSRY2