
गजेन्द्र सिंह राठौड़
- भारत,
- 07-Apr-2019,
- (अपडेटेड 07-Apr-2019 08:56 PM IST)
- बेंगलुरु ने पहले 149 रन बनाए, दिल्ली ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया
- दिल्ली के लिए कप्तान अय्यर ने 67 रन बनाए, रबाडा ने 4 विकेट लिए
- बेंगलुरु की टीम हरे रंग की जर्सी में उतरी, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल ऐसा करती है
रबाडा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए
इससे पहले बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। मोईन अली ने 32 रन का योगदान दिया। दिल्ली के कगिसो रबाडा ने 4 और क्रिस मॉरिस ने दो विकेट लिए। बेंगलुरु को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा। वे नौ रन के निजी स्कोर पर क्रिस मॉरिस का शिकार बने। इसके बाद कगिसो रबाडा ने एबी डिविलियर्स (17) को पवेलियन भेजा। मार्क्स स्टोइनिस (15) को अक्षर पटेल ने आउट किया। रबाडा ने 18वें ओवर में कोहली, अक्षदीप नाथ (19) और पवन नेगी (0) को आउट किया।
प्लास्टिक की बोतलें रिसाइकिल कर बनती हैं हरे रंग की जर्सियां
इस मैच में बेंगलुरु की टीम हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरी है। टीम आमलोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल एक मैच में हरे रंग की जर्सी पहनती है। फ्रैंचाइजी ने इस अभियान की शुरुआत 2011 में की थी। इस जर्सी को बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल किया जाता है। इसके लिए बेंगलुरु के मैचों के दौरान मैदान से प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा की जाती हैं।