श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर: बडगाम में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान समेत 6 घायल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में आतंकियों ने गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

News18 : May 05, 2020, 03:10 PM
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में आतंकियों ने गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पहले से वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले।

इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी गांव में ही कहीं छुप गए।

हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।