Vikrant Shekhawat : Nov 18, 2021, 07:14 AM
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में 5 आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार शाम को पुलिस ने 43 लाख रुपयों के साथ जम्मू के सिधड़ा पुल से तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि ये तीन लोग आतंकियों के सहायक थे। इस रकम को वे आतंकियों तक पहुंचाने वाले थे। इस तरह से पुलिस ने टेरर फंडिंग पर सीधी चोट की है। जम्मू पुलिस ने कहा कि ये लोग इस रकम को पंजाब से लेकर दक्षिण कश्मीर जा रहे थे।पुलिस ने नगरोटा में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों की ओर से जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी गतिविधियों की फंडिंग के लिए रकम ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फयाज अहमद डार, उमर फारूक और मौजम परवाज के तौर पर हुई है। जम्मू पुलिस के एसपी चंदन कोहली ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि पंजाब से दक्षिण कश्मीर कैश ले जाया जा रहा है, जिसके बाद की गई कार्रवाई में हमने इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाके पर चेकिंग बढ़ा दी थी और इसी दौरान सिधड़ा ब्रिज पर इन लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि नाके पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान इन लोगों का वाहन रोका गया था। पुलिस की पूछताछ में सही जवाब न दिए जाने पर संदेह हुआ है और गाड़ी की चेंकिंग के दौरान दो बैगों से 43 लाख रुपये की रकम बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि ये तीनों लोग लगातार दक्षिण कश्मीर में बैठे आतंकी हैंडलर्स के संपर्क में थे।दो मुठभेड़ों में 5 आतंकी भी किए ढेरसुरक्षा बलों ने एक तरफ बुधवार को ही 5 आतंकियों को दो मुठभेड़ों में ढेर कर दिया तो वहीं अब बड़ी रकम के साथ तीन लोगों को अरेस्ट कर टेरर फंडिंग पर भी बड़ी चोट की है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। यही नहीं आतंकियों की ओर से अब आम नागरिकों पर भी हमले किए जा रहे हैं।