Vikrant Shekhawat : Apr 21, 2022, 09:02 AM
IPL 2022 | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अभी तक डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में वॉर्नर ने 30 गेंद पर नॉटआउट 60 रन बनाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 11 ओवर पूरे होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। अब जीत अगर इतनी धमाकेदार होगी, तो उसका जश्न भी कुछ खास होना चाहिए। मैच के बाद जब वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की ओर लौट रहे थे तो 'पुष्पा' फिल्म का सिग्नेचर पोज 'झुकेगा नहीं...' करते हुए लौटे। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी उनका साथ दिया।
डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों से प्रेम किसी से छुपा नहीं है। पिछले सीजन तक वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे और कई साउथ इंडियन फिल्मों के गानों पर अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं।इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद वॉर्नर ने उरी फिल्म का डायलॉग 'How's the Josh' बोलकर सबमें उत्साह भर दिया था। वॉर्नर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद मयंक अग्रवाल एंड कंपनी 115 रनों पर ही सिमट गई।What a way to return to winning ways! 👏 👏@DelhiCapitals put up a dominant show & sealed a clinical 9⃣-wicket win over #PBKS. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/6YpYU4bh18