वैक्सीन / हमारा बूस्टर शॉट कोविड-19 से 94% तक सुरक्षा देता है: जेऐंडजे

जॉनसन ऐंड जॉनसन ने कहा है कि नए डेटा के अनुसार, उनकी कोविड-19 वैक्सीन के पहले शॉट के 2 महीने बाद अगर उनकी वैक्सीन का बूस्टर शॉट लें तो वह अमेरिका में संक्रमण से 94% तक सुरक्षा देता है। तीसरे चरण के ट्रायल के डेटा के मुताबिक, अंतर को 6 महीने का करने पर यह और प्रभावी हो जाता है।

Vikrant Shekhawat : Sep 22, 2021, 11:11 AM
लंदन: जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) ने डेटा जारी किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि उसके कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को इसकी बूस्टर खुराक देने पर उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने टीके की खुराक लेने वाले वाले लोगों पर दो प्रारंभिक अध्ययन किये हैं। अध्ययनों में उसने पाया है कि दूसरी खुराक लेने से 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु के लोगों में एंटीबॉडी प्रतिक्रिया बढ़ गई। हालांकि अध्ययनों के परिणामों की अभी समीक्षा नहीं की गई है।

जे एंड जे के वैश्विक अनुसंधान एवं विकास प्रमुख डॉक्टर मथाई मेम्मन ने कहा, ''जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की एक बूस्टर खुराक ने अध्ययन में हिस्सा लेने वालों की एंटीबॉडी प्रतिक्रियाओं को और बढ़ा दिया। ये लोग हमारा टीका लगवा चुके थे।''

कंपनी अपने टीकों की बूस्टर खुराकों के इस्तेमाल के संबंध में यूएस खाद्य एंव औषधि प्रशासन, यूरोपीय औषधि एजेंसी तथा अन्य नियामकों के साथ बात कर रही है।