The Kapil Sharma Show | बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कार्तिक और सारा अलग-अलग इवेंट्स में शिरकत कर अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों कई टीवी में भी पहुंच रहे हैं। हाल ही में दोनों को सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी देखा गया। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की।
शो में पहुंचे सारा और कार्तिक ने कपिल के कई सवालों का मजेदार जवाब दिया। इस दौरान शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि कार्तिक आर्यन बेहोश हो गए। कार्तिक के बेहोश होने की वजह बनीं शो की जज अर्चना पूरन सिंह। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि कार्तिक शो पर कैसे बेहोश हुए।
दरअसल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान मस्ती-मस्ती में कपिल सारा और कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि 'इन्होंने मीडिया के सामने सारा को गोद में उठाने का चैलेंज एक्सेप्ट किया था। इसलिए वो एक बार फिर आप सबके सामने यह चैलेंज करेंगे।' इसी बीच कपिल शर्मा इस चैलेंज में एक ट्वि्स्ट देते हुए अर्चना पूरन सिंह को सेट पर बुला लेते हैं।
कपिल कार्तिक से सारा की बजाय अर्चना को गोद में उठाने का चैंलेंज देते हैं। कार्तिक भी कपिल शर्मा के इस चैलेंज को खुशी-खुशी पूरा कर देते हैं, लेकिन अर्चना को गोद में उठाने के बाद कार्तिक वहीं सेट पर ही गिर पड़ते हैं। हालांकि, ये सबकुछ एक मजाक था। कार्तिक भी मजाक में ही स्टेज पर गिर जाते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
गौरतलब है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के सिलसिले में दोनों 'द कपिल शर्मा शो' का बी हिस्सा बने थे। सारा और कार्तिक ने इस दौरान शो में काफी मस्ती की। कपिल ने सारा और कार्तिक से कई सवाल किए जिनका उन दोनों ने ही बड़े ही मस्त मौला अंदाज में जवाब दिया। बता दें कि फिल्म 'लव आज कल' सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होगी।