बॉलीवुड / KRK ने ‘लाइगर’ को बताया डिजास्टर, कहा- ‘करण जौहर को ज्यादा कीमत देने को राजी नहीं OTT कंपनियां’

बॉलीवुड फिल्मों का जिस तरह पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर हाल रहा है उसके बाद मेकर्स की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सिनेमाघरों में इस वक्त 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंध'न लगी हुई है। दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है। इसके बाद अब आने वाली फिल्मों पर नजरें टिकी हैं कि उनका कलेक्शन कैसा रहता है।

Vikrant Shekhawat : Aug 14, 2022, 07:36 PM
बॉलीवुड फिल्मों का जिस तरह पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर हाल रहा है उसके बाद मेकर्स की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सिनेमाघरों में इस वक्त 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंध'न लगी हुई है। दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है। इसके बाद अब आने वाली फिल्मों पर नजरें टिकी हैं कि उनका कलेक्शन कैसा रहता है। 25 अगस्त को बड़े बजट की फिल्म 'लाइगर' आ रही है जिसमें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन के होने की वजह से इस फिल्म का भी विरोध किया जा रहा है। इस बीच खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान (केआरके ने) ट्वीट कर कहा कि 'लाइगर' डिजास्टर साबित होने वाली है।

केआरके ने 'लाइगर' को लेकर किया दावा

केआके ने दावा किया कि करण जौहर की इस फिल्म के लिए भारी भरकम पैसे देने के लिए ओटीटी कंपनियां राजी नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म डिजास्टर साबित होने वाली है। केआरके ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'करण जौहर ने लाइगर को ओटीटी कंपनियों को बेचने की पूरी कोशिश की लेकिन कोई भी ज्यादा कीमत के लिए राजी नहीं हुआ। विजय ने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए। फिल्म 10 से 20 करोड़ लाइफटाइम बिजनेस करेगी जबकि फिल्म को फायदा कमाने के लिए 150 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना चाहिए। करण घोषित करेगा।'

'तो डिजास्टर होगी लाइगर'

एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, 5’लैंडिंग कॉस्ट 30 करोड़ रहने पर यह डिजास्टर साबित होगी। अब करण बजट के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। फिल्म के सुपर फ्लॉप हो जाने के बाद ही सभी निर्माताओं को अपनी फिल्म का बजट याद रहता है।‘

फिल्म की खास बातें

'लाइगर' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। हाल के दिनों में साउथ स्टार्स की फिल्मों ने धुआंधार कलेक्शन किया। इस वजह से भी विजय देवरकोंडा की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन और मकरंद देशपांडे हैं। पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन कैमियो रोल में नजर आएंगे।