Vikrant Shekhawat : May 03, 2023, 07:47 PM
LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग-16 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। यह इस सीजन का पहला मुकाबला है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। ओवरऑल हिस्ट्री देखें तो यह लीग का छठा मैच है, जो रद्द किया गया है।इस मुकाबले से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है।लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट 125 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। वर्षा के कारण चेन्नई को 19 ओवर में 127 रन का संशोधित लक्ष्य भी दिया गया, लेकिन निर्धारित समय तक बारिश नहीं थमी। ऐसे में मुकाबला रद्द करना पड़ा।लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 20 रन का योगदान दिया, जबकि काइल मेयर्स ने 14 रन का योगदान दिया।चेन्नई की ओर से मोइन अली, महीश तीक्षणा और मथिश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट...पहला: चौथे ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली ने काइल मेयर्स को गायकवाड के हाथों कैच कराया।दूसरा : छठे ओवर की चौथी बॉल पर महेष तीक्षणा ने मनन वोहरा को बोल्ड कर दिया।तीसरा: छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर महेश तीक्षणा ने कप्तान क्रुणाल पंड्या को रहाणे के हाथों कैच कराया।चौथा: 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया।पांचवां: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली ने करण शर्मा को कैच एंड बोल्ड कर दिया।छठा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर पथिराना ने निकोलस पूरन को मोइन अली के हाथों कैच कराया।सातवां: 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर कृष्णप्पा गौतम को पथिराना ने रहाणे के हाथों कैच कराया।बडोनी-पूरन की साझेदारी ने लखनऊ को संभाला45 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर लखनऊ की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने 48 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने पूरन को आउटकर तोड़ा।पावरप्ले में लखनऊ की खराब शुरुआत, 3 विकेट गंवाएलखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले पावरप्ले में 31 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। काइल मेयर्स, मनन वोहरा और क्रुणाल पंड्या सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान महीश तीक्षणा ने दो और मोईन अली ने एक विकेट लिए।चेन्नई में दीपक चाहर की वापसी, क्रुणाल लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैंतेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हो गई है। उन्हें आकाश की जगह टीम में शामिल किया गया है, वहीं चोटिल केएल राहुल की जगह क्रुणाल पंड्या लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं।दोनों टीमों की प्लेइंग-11लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर्स : डिकॉक, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड।चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, एस संपाती, शेख रशीद और अकाश सिंह।