कोरोना वायरस / एमपी सरकार ने राज्य बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कीं स्थगित, अब जून में होंगी

मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि की परीक्षाओं को 1 माह के लिए स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से शुरू होकर अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराई जाएंगी। गौरतलब है, राज्य में कोविड-19 के 43,539 सक्रिय मामले हैं।

Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2021, 02:12 PM
भोपाल: कोविड संक्रमण से बचाव को देखथे हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10, 12 परीक्षाएं एक महीने के लिए स्तगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं एक महीने बाद जून में आयोजित की जाएगीं।  आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। अब बोर्ड ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करके एक बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। अब ये परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। 

आपको बता दें कि राज्य क्लास पहली से आठवीं तक के स्कूल पहले ही बंद हैं। पहले के परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी (Class 12) की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी। Fआपको बता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा संचालित 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने थे।