News18 : Jun 07, 2020, 03:58 PM
नई दिल्ली। देश की राजधानी में 8 जून से केजरीवाल सरकार कई छूट देने जा रही है। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया है। मंदिर-मस्जिद में एंट्री, यूपी-हरियाणा से दिल्ली में एंट्री समेत कई अहम ऐलान किए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के अस्पतालों को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणाएं की हैं। बड़ी राहत की खबर यह है कि सोमवार से दिल्ली की सीमा से लगते सभी बॉडर्स खुलने जा रहे हैं। हालांकि, इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों को लेकर किए गए फैसले का पुरजोर विरोध किया है। विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हिरासत में भी लिया गया है।
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे बचने के उपायों को लेकर एक वर्मा कमेटी का गठन किया था। समिति ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें जुलाई के मध्य तक दिल्ली में 42 हजार बेड की जरूरत होने की बात कही गई थी। अब केजरीवाल ने रविवार को अस्पतालों को लेकर अहम ऐलान किया।
यहां पढ़िए सीएम अरविंद केजरीवाल की घोषणाएं
रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थल सोमवार से नियमानुसार खुलने जा रहे हैं।
दिल्ली में होटल और बैंकेट हॉल को नहीं खोला जा रहा है।
सोशल डिस्टेंसिग का पालन और मास्क पहनना होगा।
बुजुर्गों को घर से न निकलने की सलाह।
दिल्ली सरकार के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिज़र्व होंगे।
केंद्र के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे।
निजी अस्पताल दिल्ली वालों के लिए रिज़र्व रहेंगे कोरोना तक।
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उससे बचने के उपायों को लेकर एक वर्मा कमेटी का गठन किया था। समिति ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें जुलाई के मध्य तक दिल्ली में 42 हजार बेड की जरूरत होने की बात कही गई थी। अब केजरीवाल ने रविवार को अस्पतालों को लेकर अहम ऐलान किया।
यहां पढ़िए सीएम अरविंद केजरीवाल की घोषणाएं
रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थल सोमवार से नियमानुसार खुलने जा रहे हैं।
दिल्ली में होटल और बैंकेट हॉल को नहीं खोला जा रहा है।
सोशल डिस्टेंसिग का पालन और मास्क पहनना होगा।
बुजुर्गों को घर से न निकलने की सलाह।
दिल्ली सरकार के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिज़र्व होंगे।
केंद्र के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे।
निजी अस्पताल दिल्ली वालों के लिए रिज़र्व रहेंगे कोरोना तक।