Vikrant Shekhawat : Apr 02, 2022, 07:01 PM
IPL में मुंबई की जीत का खाता शनिवार को भी नहीं खुल सका। उसे लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान ने उसे 23 रन से हराया। चहल ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके। राजस्थान के बटलर ने शतक लगाकर स्कोर 193 पहुंचाया था।
टारगेट चेज कर रही मुंबई ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खोया। ईशान और तिलक ने 81 रन की पार्टनरशिप कर उम्मीद बांधी, पर दोनों फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। इसके बाद पोलार्ड की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 194 रन नहीं चेज कर पाई।
फैक्ट ऑफ द मैच- राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए जब भी 190 या इससे ऊपर का स्कोर बनाया है उसे जीत मिली है। मुंबई ने 2014 में राजस्थान के खिलाफ 190 रन के टारगेट को चेज किया था। तब राजस्थान ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे। मुंबई ने 14.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। आज के मैच में भी मुंबई 190 प्लस टारगेट नहीं चेज कर पाई।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए तिलकमुंबई की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट तिलक वर्मा रहे। हैदराबाद के तिलक 33 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। उनको आर अश्विन ने बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। IPL में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक का ये पहला अर्धशतक रहा।
ईशान के 3 हजार रन पूरेमुंबई की पारी में अपना 17वां रन बनाने के साथ ही ईशान किशन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए।
19वें ओवर में मुंबई का कमबैकराजस्थान की पारी के 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट चटकाए। ओवर बुमराह कर रहे थे और दूसरी गेंद पर उन्होंने हेटमायर (35) को आउट किया। इसके बाद 5वीं गेंद पर जसप्रीत ने बटलर (100) को बोल्ड किया। आखिरी गेंद पर आर अश्विन रन आउट हो गए।
हेटमायर ने खेली तूफानी पारीशिमरोन हेटमायर 14 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। आउट होने से पहले हेटमायर ने पोलार्ड के एक ओवर में लगातार दो छक्के और 2 चौके लगाए थे। बटलर के साथ उन्होंने 24 गेंदों पर 53 रन जोड़े।
बुमराह ने दिलाई मुंबई को पहली सफलतातीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका कैच शॉर्ट स्क्वायर लेग पर टिम डेविड ने पकड़ा।
संजू और बटलर की पार्टनरशिपRR ने पहले दो विकेट 48 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल्स की पारी को संभाल लिया। तीसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को कीरोन पोलार्ड ने सैमसन (30) को आउट कर तोड़ा।
थंपी का महंगा ओवरRR की पारी के चौथे ओवर में जोश बटलर ने बेसिल थंपी के एक ओवर में 26 रन बना डाले। बटलर ने इस ओवर में आखिरी 5 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
रोहित के 150 कैचमैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए। रोहित इस फॉर्मेट में 150 कैच लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। हिटमैन से पहले एमएस धोनी (200), दिनेश कार्तिक (192) और सुरेश रैना (172) का नाम आता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:RR: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थम्पी।
टारगेट चेज कर रही मुंबई ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खोया। ईशान और तिलक ने 81 रन की पार्टनरशिप कर उम्मीद बांधी, पर दोनों फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। इसके बाद पोलार्ड की धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम 194 रन नहीं चेज कर पाई।
फैक्ट ऑफ द मैच- राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए जब भी 190 या इससे ऊपर का स्कोर बनाया है उसे जीत मिली है। मुंबई ने 2014 में राजस्थान के खिलाफ 190 रन के टारगेट को चेज किया था। तब राजस्थान ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे। मुंबई ने 14.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। आज के मैच में भी मुंबई 190 प्लस टारगेट नहीं चेज कर पाई।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए तिलकमुंबई की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट तिलक वर्मा रहे। हैदराबाद के तिलक 33 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। उनको आर अश्विन ने बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। IPL में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक का ये पहला अर्धशतक रहा।
ईशान के 3 हजार रन पूरेमुंबई की पारी में अपना 17वां रन बनाने के साथ ही ईशान किशन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए।
19वें ओवर में मुंबई का कमबैकराजस्थान की पारी के 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट चटकाए। ओवर बुमराह कर रहे थे और दूसरी गेंद पर उन्होंने हेटमायर (35) को आउट किया। इसके बाद 5वीं गेंद पर जसप्रीत ने बटलर (100) को बोल्ड किया। आखिरी गेंद पर आर अश्विन रन आउट हो गए।
हेटमायर ने खेली तूफानी पारीशिमरोन हेटमायर 14 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। आउट होने से पहले हेटमायर ने पोलार्ड के एक ओवर में लगातार दो छक्के और 2 चौके लगाए थे। बटलर के साथ उन्होंने 24 गेंदों पर 53 रन जोड़े।
बुमराह ने दिलाई मुंबई को पहली सफलतातीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका कैच शॉर्ट स्क्वायर लेग पर टिम डेविड ने पकड़ा।
संजू और बटलर की पार्टनरशिपRR ने पहले दो विकेट 48 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल्स की पारी को संभाल लिया। तीसरे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को कीरोन पोलार्ड ने सैमसन (30) को आउट कर तोड़ा।
थंपी का महंगा ओवरRR की पारी के चौथे ओवर में जोश बटलर ने बेसिल थंपी के एक ओवर में 26 रन बना डाले। बटलर ने इस ओवर में आखिरी 5 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
रोहित के 150 कैचमैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने 150 कैच पूरे कर लिए। रोहित इस फॉर्मेट में 150 कैच लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। हिटमैन से पहले एमएस धोनी (200), दिनेश कार्तिक (192) और सुरेश रैना (172) का नाम आता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:RR: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।
MI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बेसिल थम्पी।