AajTak : Dec 12, 2019, 03:11 PM
माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। Windows Insider प्रोग्राम के तहत इस ऐप की टेस्टिंग पहले से चल रही थी। अब आप भी इस ऐप के जरिए आप Windows कंप्यूटर से कॉलिंग कर सकेंगे। कॉल रिसीव भी कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के Your Phone ऐप में कॉलिंग के अलावा भी और कई फीचर्स दिए गए हैं जो मोबाइल से Windows कंप्यूटर को सिंक करने में मदद करेंगे। इस ऐप को अपने स्मार्टपोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके जरिए कॉन्टैक्ट्स सर्च करके कॉलिंग भी कर सकेंगे। इसके अलावा यहां से टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकेंगे। कंप्यूटर से मोबाइल में इमेज ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं आप मोबाइल के नोटिफिकेशन्स भी कंप्यूटर पर देख पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट इस ऐप के जरिए कंपनी Windows कंप्यूटर के साथ मोबाइल को बेहतर तरीके से सिंक करने का काम कर रही है। चूंकि अभी मोबाइल से Windows कंप्यूटर सिंक करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होता है जो सिक्योर नहीं होता है। पिछले कुछ समय से कंपनी Your Phone ऐप का बीटा टेस्टिंग कर रही थी और इसे चुनिंदा यूजर्स यूज कर रहे थे। अब ये तैयार है और आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा है कि ये फीचर पब्लिक के लिए जारी किया जा रहा है और अब इससे सभी Android यूजर्स Widnows 10 कंप्यूटर से कॉल कर पाएंगे और रिसीव कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के Your Phone ऐप में फोन की कॉल हिस्ट्री सहित दूसरी जानकारियां पा सकेंगे। Your Phone ऐप को यूज करने के लिए आपके पास Android 7 Nougat या इससे ऊपर के वर्जन का एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर से आपको Your Phone ऐप डाउनलोड करना होगा। जिस कंप्यूटर या लैपटॉप से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सिंक कर रहे हैं उसमें Windows 10 होना चाहिए। कंप्यूटर में ब्लूटूथ का सपोर्ट भी होना जरूरी है।