मिस यूनिवर्स 2019 / गीले रैंप पर गिरीं मिस फ्रांस, कहा- महिला के जीवन में गिरकर उठना ही अहम है

अमेरिका के अटलांटा में मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान बिकनी राउंड में कई कंटेस्टेंट्स गीले फर्श पर फिसल गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया। माएवा ने लिखा, इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।

Dainik Bhaskar : Dec 09, 2019, 03:13 PM
अटलांटा | अमेरिका के अटलांटा में मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान बिकनी राउंड में कई कंटेस्टेंट्स गीले फर्श पर फिसल गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया।माएवा ने लिखा, ‘‘इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।’’

 मिस उरुग्वे, मिस इंडोनेशिया, मिस मलेशिया, मिस न्यूजीलैंड, मिस माल्टा भी गीले फर्श होने की वजह से वॉक के दौरान डगमगा गईं, लेकिन मिस फ्रांस अपना संतुलन खो बैठीं। इस घटना के बाद मिस फ्रांस का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। वे गिरने के बाद हंसती हुए उठीं और ताली बजाते हुए जज के सामने देखा, फिर लौट गईं। उनके इस इस आत्मविश्वस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

PRELIMINARY SHOW - Hier soir j’ai vécu la pire hantise d’une Miss : tomber sur scène. Jusqu’ici ça ne m’était jamais arrivé, mais la vie nous réserve parfois des bonnes comme des mauvaises surprises. Il faut tirer une leçon de chaque expérience, et la leçon que j’en tire est que tomber et se relever est le principe même de la vie d’une femme, le principal c’est d’avancer peu importe les obstacles. Si tu tombes 9 fois relèves toi 10 fois et garde la tête haute ! Nos expériences nous font grandir, mûrir et nous rendent plus forte. 💪🏼 Je tiens à vous remercier pour vos messages et à vous rassurer je ne me suis pas blessée. Merci pour votre soutien, je vous aime ❤️❤️❤️ PRELIMINARY SHOW - Last night I experienced the worst obsession of a Miss: falling on stage. So far it has never happened to me, but life sometimes gives us good as bad surprises. A lesson must be learned from each experience, and the lesson I draw from it is that falling and standing up is the very essence of a woman's life, the main thing is to move forward regardless of obstacles. If you fall 9 times raise 10 times and keep your head high! Our experiences make us grow, mature and make us stronger. 💪 I want to thank you for your messages and to reassure you I did not hurt myself. Thank you for your support, you are the best ❤ #missuniverse #missuniverse2019 #missfrance #staystrong #keepyourheadup #thankyou #proud

A post shared by Maëva Coucke (@maevacouckeoff) on

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी मिस यूनिवर्स बनीं

68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया। 

कौन हैं वर्तिका

मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वे पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर हैं। विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था।