Vikrant Shekhawat : Aug 07, 2021, 03:35 PM
क्रिकेट: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बारिश के कारण तीसरे दिन केवल 49 ओवर का खेल ही हो पाया जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन जबकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन बनाए थे और भारत अब भी उससे 70 रन आगे है। मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के अनुभवी जेम्स एंडरसन के बीच जमकर हुई नोकझोंक देखने को मिला। मामला शुक्रवार को दूसरे सेशन का है जब सिराज और बुमराह अंतिम जोड़ी क्रीज पर थी और वे इंग्लिश गेंदबाजों से आउट नहीं हो पा रहे थे। इससे इंग्लैंड के खिलाड़ी हताश दिखाई दे रहे थे। कप्तान जो रूट ने गुस्से में एक अपने मुख्य गेंदबाज एंडरसन की तरफ एक थ्रो फेंका।विकेट नहीं मिलने से परेशान एंडरसन अपना आपा खो बैठे और वह सिराज से उलझ पड़े। वह मैच में कैच भी छोड़ रहे थे और इसका असर उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। इससे वह हताश थे, जिसके चलते वह सिराज के साथ स्लेजिंग करने लगे। मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन के दौरान 84वें ओवर पूरा करने के बाद एंडरसन ने सिराज की ओर मुंह करके कुछ शब्द बोला। इसपर भारतीय तेज गेंदबाज ने भी तुरंत पलटकर जवाब दे दिया। हालांकि मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा और एंडरसन वापस फील्डिंग करने चले गए। उधर सिराज ने भी अगले ओवर के लिए छोर बदल लिया। दोनों खिलाड़ी तो उसी समय शांत हो गए, लेकिन एंडरसन और सिराज के बीच हुए इस नोकझोंक का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सिराज (7) और बुमराह (28) ने आखिरी विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारत की अपनी पहली पारी में 95 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा। बाद में आली रोबिन्सन ने बुमराह को आउट करके इस पारी का अंत किया और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अपने पांच विकेट पूरे किए।तीसरे सेशन में जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब रोरी बर्न्स 11 और डॉमनिक सिब्ले नौ रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने 11.1 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। तीसरे सेशन में केवल पांच ओवर का खेल हो पाया। इससे पहले राहुल ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 214 गेंदों पर 84 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल हैं। जडेजा ने अपने बल्लेबाजी कौशल का फिर से अच्छा नजारा पेश किया तथा 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी की।Mohammed Siraj sledging Jimmy Anderson 😂 #ENGvsIND #Anderson #KLRahul pic.twitter.com/YlnVLPyPxP
— Ashwani Pratap Singh (@Ashwani45singh) August 6, 2021