Vikrant Shekhawat : Feb 15, 2021, 04:48 PM
Moto E7 Power स्मार्टफोन भारत में 19 फरवरी को लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को एक ट्वीट करके कन्फर्म किया। फोन को 19 फरवरी की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन होगा। ट्वीट में कंपनी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी गई है।
मोटोरोला E7 पावर के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट में कन्फर्म कर दिया है कि फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फटॉग्रफी के लिए कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।
इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन में मिलने वाले कैमरा का स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मोटोरोला की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग में मोटो के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 153 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 865 अंक मिल मिले थे। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा।
मोटोरोला के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
मोटोरोला E7 पावर के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट में कन्फर्म कर दिया है कि फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फटॉग्रफी के लिए कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है।
इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन में मिलने वाले कैमरा का स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मोटोरोला की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग में मोटो के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 153 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 865 अंक मिल मिले थे। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा।
मोटोरोला के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।