मोबाइल-टेक / Motorola ने भारत में लॉन्च किए Moto G30 और Moto G10 Power स्मार्टफोन

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Moto G30 और Moto G10 Power को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले पिछले महीने Moto G30 को यूरोप में Moto G10 के साथ लॉन्च किया था, जबकि Moto G10 Power को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इन दोनों फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 11 है। फोन में सिक्योरिटी के लिए ThinkShield टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि चार लेयर सिक्योरिटी से लैस है।

Vikrant Shekhawat : Mar 09, 2021, 05:53 PM
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Moto G30 और Moto G10 Power को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले पिछले महीने Moto G30 को यूरोप में Moto G10 के साथ लॉन्च किया था, जबकि Moto G10 Power को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इन दोनों फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 11 है। फोन में सिक्योरिटी के लिए ThinkShield टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि चार लेयर सिक्योरिटी से लैस है।

Moto G30, Moto G10 Power की कीमत
कीमत की बात करें तो Moto G30 की भारत में कीमत 10,999 रुपये है और इसे डार्क पर्ल और पास्टेल स्काई कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। Moto G10 Power की कीमत 9,999 रुपये है और यह भी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। इस फोन को ऑरोरा ग्रे औ ब्रीज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Moto G30 की बिक्री 17 मार्च से और Moto G10 Power की 16 मार्च से फ्लिपकार्ट से होगी।


Moto G30 की स्पेसिफिकेशन
Moto G30 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। मोटोरोला के इस  फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो मोटो के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दूसरा लेंस, दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 20W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G10 Power की स्पेसिफिकेशन
Moto G10 Power में भी स्टॉक एंड्रॉयड है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर,  4 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Moto G10 Power में 6000mAh की बैटरी है।