Vikrant Shekhawat : Oct 26, 2021, 01:27 PM
मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज से पकड़ने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नया आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट कर इशारों में कहा है कि समीर वानखेड़े के पिता और मां मुस्लिम थे और उन्होंने अब फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया है। दावा किया गया है कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। इन आरोपों पर समीर वानखेड़े ने भी पलटवार किया है और कहा है कि वह एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं। वानखेड़े ने यह भी कहा कि उनपर लगाए गए आरोप न सिर्फ अपमानजनक हैं बल्कि यह उनके परिवार की निजता पर हमला है। नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट का फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।' बता दें कि मुंबई क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान छापेमारी के दौरान आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। मलिक ने कुछ दिनों पहले यह भी कहा था कि केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जानबूझकर वानखेड़े की एनसीबी भेजा और इसके बाद से ही बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है।समीर पर लगातार हो रहे पर्सनल अटैकसमीर वानखेड़े पर एनसीपी की तरफ से एक आरोप यह भी लगाया गया है कि उन्होंने पहले किसी डॉक्टर आयशा से शादी की थी। इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जिसे समीर के 'निकाह' का बताया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल समीर वानखेड़े की पत्नी मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर हैं। समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपसमीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं। ये आरोप क्रूज पर मौजूद एक गवाह की तरफ से लगाए गए हैं। किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने ये आरोप लगाए और कहा कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये रिश्वत की बात उन्होंने सुनी थी। हालांकि, आखिर में यह डील 18 करोड़ पर फाइनल हुई थी, जिसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। किरण गोसावी वही शख्स है, जिसकी आर्यन खान के साथ ली गई एक सेल्फी वायरल हुई थी। वानखेड़े ने आरोपों को बताया झूठा-भ्रामकवहीं, वानखेड़े ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों और मानहानिकारक आक्षेपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। उन्होंने इसे झूठा, भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण आरोप बताया है। वानखेड़े ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से एक जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति द्वारा टारगेट किया गया। इसका एकमात्र मकसद जो मैं समझ सकता हूं वह यह है कि उनके एक रिश्तेदार समीर खान को एनडीपीएस मामले में कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था। उस समय से मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर लगातार व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं।'समीर ने अपने पिता का नाम ज्ञानदेव वानखेड़े बतायासमीर वानखेड़े ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता ज्ञानदेव काचरूजी वानखेड़े 30 जून 2007 को राज्य आबकारी विभाग, पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां ज़ाहीदा मुस्लिम थीं।"उन्होंने आगे कहा, "मैं सच्ची भारतीय परंपरा में एक समग्र, बहुधार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मुझे अपनी विरासत पर गर्व है। इसके अलावा, मैंने 2006 में विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत एक नागरिक विवाह समारोह में डॉ शबाना कुरैशी से शादी की। हम दोनों ने वर्ष 2016 में विशेष विवाह अधिनियम के तहत सिविल कोर्ट के माध्यम से पारस्परिक रूप से तलाक ले लिया। बाद में वर्ष 2017 में, मैंने शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की। ”पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों को पोस्ट करना एक तरह से मानहानिकारक है। मेरी पारिवारिक गोपनीयता पर अनावश्यक आक्रमण किया जा रहा है। इसका मकसद मुझे, मेरे परिवार, मेरे पिता और मेरी दिवंगत मां को बदनाम करना है। पिछले कुछ दिनों में माननीय मंत्री के कृत्यों ने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में डाल दिया है। मैं व्यक्तिगत, मानहानिकारक और निंदनीय हमलों से आहत हूं।