IPL 2024 / नवजोत सिंह सिद्धू की हुई आईपीएल में एंट्री, कमेंट्री बॉक्स में आएंगे नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीजन के लिए हिंदी और अंग्रेजी के टीवी कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में पू्र्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है। वह एक दशक बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू इससे पहले 1999 से लेकर 2014 तक कमेंट्री करते रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने

Vikrant Shekhawat : Mar 20, 2024, 06:00 AM
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीजन के लिए हिंदी और अंग्रेजी के टीवी कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में पू्र्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है। वह एक दशक बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने जा रहे हैं। 

कमेंट्री बॉक्स में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी

नवजोत सिंह सिद्धू इससे पहले 1999 से लेकर 2014 तक कमेंट्री करते रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने क्रिकेट छोड़ने के बाद कमेंट्री अपनाई और मैं नहीं जानता था कि यह ऐसा कुछ है जिसे मैं कर सकता हूं। शुरू में मैं बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं था लेकिन वर्ल्ड कप के 10-15 दिन बाद सिद्धूनामा चल पड़ा। मैं उस डगर पर चला जिस पर कोई नहीं चला था। यह डगर सिद्धूनामा थी। सिद्धू ने कहा कि एक पूरे टूर्नामेंट के लिए 60 से 70 लाख रुपए लेने के बाद आईपीएल में मैं हर दिन के 25 लाख रुपए ले रहा था। संतुष्टि पैसे के कारण नहीं थी, संतुष्टि इस बात को लेकर थी कि समय बीत जाएगा।

हिंदी के टीवी कमेंट्री पैनल में दिग्गज शामिल 

हिंदी कमेंट्री पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, रवि शास्त्री, इमरान ताहिर, अंबाती रायडू, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, उन्मुक्त चन्द, जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता, रजत भाटिया, विवेक राजदान, रमन पदमजीत हैं। बता दें गावस्कर, शास्त्री और दीप दासगुप्ता हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी कमेंट्री करेंगे। 

अंग्रेजी कमेंट्री में नजर आएंगे ये स्टार्स

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टेन, जैक्स कैलिस, टॉम मूडी, हेडन, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, इयान बिशप, नाइट, कैटिच, मॉरिसन, मॉरिस, बद्री, केटी, ग्रीम स्वान, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, एमबींगवा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, रमन, रोहन गावस्कर, गंगा, हॉवर्ड, जर्मनोस हैं।