Bigg Boss 17 / नॉमिनेशन की वजह से अलग हुए नील-ऐश्वर्या, कहा- चिल्लाओ मत वरना तमाशा होगा

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे हफ्ते में टीवी के मशहूर कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. पहले हफ्ते से ‘गुम है किसी के प्यार में’ की इस पहली जोड़ी पर बिग बॉस के साथ-साथ शो के फैंस ने ये इल्जाम लगाया है कि वे इस घर में कुछ कर नहीं रहे हैं. इन दोनों को देख बस ये लग रहा है कि वो बिग बॉस के घर में छुट्टियां मनाने आए हैं. दरअसल रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो

Vikrant Shekhawat : Oct 25, 2023, 08:30 PM
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे हफ्ते में टीवी के मशहूर कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. पहले हफ्ते से ‘गुम है किसी के प्यार में’ की इस पहली जोड़ी पर बिग बॉस के साथ-साथ शो के फैंस ने ये इल्जाम लगाया है कि वे इस घर में कुछ कर नहीं रहे हैं. इन दोनों को देख बस ये लग रहा है कि वो बिग बॉस के घर में छुट्टियां मनाने आए हैं. दरअसल रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो में ऐश्वर्या शर्मा की मस्ती और उनका ऐटिट्यूड देख बिग बॉस ने उन्हें ये शो ऑफर किया है. लेकिन अब तक इस शो में वो अपना कमाल नहीं दिखा पाई हैं.

दूसरे हफ्ते शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होने के बाद, हमेशा से साथ रहने वाले ऐश्वर्या और नील के बीच बहस छिड़ने लगी है. जल्द हम देखेंगे कि ऐश्वर्या नील से पूछेंगी, “जब मैं बात करती हूं, तब तुम क्यों नहीं सुनते हो? क्या मैं बेवकूफ लगती हूं?”, ऐश्वर्या का सवाल सुनने के बाद नील उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि तुमने यहां सॉल्यूशन दिया है, अब बातें सुलझ जाएंगी.

ऐश्वर्या पर चिल्लाए नील भट्ट

नील के समझाने के बाद भी= ऐश्वर्या उनकी बातें नहीं समझेंगी और वो उन्हें कहेंगी,”सॉल्यूशन गया तेल लेने, हम इस शो में इंडिविजुअल आए हैं और इंडिविजुअल खेलेंगे. तुम्हे जैसे चलना है तू चल भाई, मैं अपना गेम खेलूंगी.” ऐश्वर्या की बात सुनकर नील पूरी तरह से दंग रह जाएंगे. वो ऐश्वर्या से कहेंगे कि मैं कब से तुम्हें ये ही समझाने की कोशिश कर रहा हूं. नील की आवाज की टोन सुनकर ऐश्वर्या उन्हें टोकते हुए कहेंगी-‘तमाशा हो जाएगा, चिल्लाना मत.’ ऐश्वर्या की बातें सुनकर नील गुस्से में उनसे कहेंगे कि तमाशा मैं नहीं तुम कर रही हो. अब सच में ये नील-ऐश्वर्या की सोच है या नॉमिनेशन में आने की वजह से ये ड्रामा कर रहे हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.