गैजेट / Nokia 6.2 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगी 3,500 एमएएच की बैटरी

नोकिया (Nokia) ने शुक्रवार को 6.2 (Nokia 6.2) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को आईएफए टेक इवेंट के दौरान बरलिन में पेश किया था। ग्राहकों को नोकिया 6.2 में वॉटरड्रॉप स्टाइल, एचडी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलेगी। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह फोन सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

AMAR UJALA : Oct 11, 2019, 04:22 PM
 गैजेट डेस्क | नोकिया (Nokia) ने शुक्रवार को 6.2 (Nokia 6.2) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को आईएफए टेक इवेंट के दौरान बरलिन में पेश किया था। ग्राहकों को नोकिया 6.2 में वॉटरड्रॉप स्टाइल, एचडी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलेगी। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह फोन सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Nokia 6.2 की कीमत 

ग्राहक इस फोन को 15,999 रुपये की कीमत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। वही दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 2,000 रुपये का कैशबैक और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर देगा। ग्राहक नोकिया 6.2 को कंपनी की साइट से खरीदते हैं, तो उन्हें 1,500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। वहीं, जियो भी इस फोन की खरीदारी पर 7,200 रुपये का बेनेफिट देगी। 

Nokia 6.2 की स्पेसिफिकेशन 

ग्राहकों को इस फोन में डुअल नैनो सिम और एंड्रॉयड 9 पाई का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिला है, जो एचडीआर10 से लैस है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी मौजूद है।

Nokia 6.2 का कैमरा

कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। वहीं, ग्राहक 8 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। 

Nokia 6.2 की कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी VoLTE, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 3,500 एमएएच की बैटरी मिली है।