ईटानगर / अरुणाचल प्रदेश के 596 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं: सरकार

अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री तबा तेदिर ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी कि राज्य के कुल 596 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में एक भी छात्र ना होने के चलते कोई कामकाज नहीं हो रहा है। पिछले साल अगस्त में तैयार रिपोर्ट में बगैर कामकाज वाले प्राइमरी स्कूलों की संख्या 254 और सेकेंडरी स्कूलों की 19 बताई गई थी। भाजपा के जम्बे ताशी के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विभाग ऐसे स्कूलों को बंद करने जा रहा है।

Vikrant Shekhawat : Jul 10, 2019, 11:04 AM
अरुणाचल प्रदेश में कुल 596 प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पढ़ रहा है जिससे ये स्कूल बगैर कामकाज वाले हो गए हैं। मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई।

शिक्षा मंत्री तबा तेदिर ने कहा कि विभाग को विभिन्न जिलों से ऐसे स्कूलों की सूची प्राप्त हो गई है।

इससे पहले बीते साल अगस्त में तैयार रिपोर्ट में कहा गया था कि बगैर कामकाज के प्राइमरी स्कूलों की संख्या 254 है जबकि सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 19 है।

भाजपा के जम्बे ताशी के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विभाग ऐसे स्कूलों को बंद करने जा रहा है।