Vikrant Shekhawat : Nov 01, 2023, 11:15 AM
LPG Price Hike: महीने की पहली तारीख गैस सिलेंडर पर बढ़े दाम लेकर आई है। माह-ए-नवंबर का आगाज होते ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा कर दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 101.50 रुपये बढ़ाए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की ये नई दरें आज यानी 1 नवंबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं। नए रेट लागू होने के बाद LPG का कमर्शियल सिलेंडर अब राजधानी दिल्ली में 1833 रुपये में मिलेगा।घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों कोई बढ़ोत्तरी नहीं बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होंगी। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 903 रुपये है, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 929 रुपये है। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है। चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर 918.5 रुपये में बिक रहा है।अक्टूबर की पहली तारीख को भी बढ़े थे दामगौरतलब है कि तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में पिछले महीने की पहली तारीख को भी बढ़ोत्तरी की थी। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से 209 रुपये बढ़ा दी गई थी। अक्टूबर में नई दरें लागू होने का बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1731.50 रुपये हो गई थी जो कि अब नवंबर के बढ़ी हुए रेट के बाद 1833 रुपये हो गई। हालांकि अक्टूबर में भी सिर्फ कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया था और घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी।सितंबर महीने में घटे थे दामलगातार दो महीने से महंगा हो रहा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सितंबर में सस्ता भी हुआ था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर पर 157 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में ये सिलेंडर 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1636 रुपये में मिलने लगा था। वहीं अगस्त में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी।