Entertainment / नुसरत जहां के बयान के बाद पति निखिल ने दिया जवाब, खोल दिया पूरा कच्‍चा-चिट्ठा

बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से बिगड़े संबंधों के बीच बुधवार को अपना बयान दिया था, जिसके आज उनके पति ने जवाब दिया है। उनके पति का कहना है कि उनके और नुसरत के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध थे। दोनों ही मैरिड कपल की तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे थे। साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों का भी खंडन किया है।

Vikrant Shekhawat : Jun 10, 2021, 10:50 PM
Entertainment | बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से बिगड़े संबंधों के बीच बुधवार को अपना बयान दिया था, जिसके आज उनके पति ने जवाब दिया है। उनके पति का कहना है कि उनके और नुसरत के बीच पति-पत्नी जैसे संबंध थे। दोनों ही मैरिड कपल की तरह अपनी जिंदगी गुजार रहे थे। साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों का भी खंडन किया है। इसके अलावा उन्होंने नुसरत पर धोखा देने का आरोप भी लगाया है। 

निखिल ने जारी किया बयान

निखिल (Nikil Jain) ने जारी बयान में कहा, 'प्यार की वजह से मैंने नुसरत (Nusrat Jahan) को शादी के लिए प्रपोज किया था। हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी। इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था। हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे। मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था। दोस्त, परिवार के लोग जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ किया है। मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहियोग किया, लेकिन बहुत ही कम वक्त में उनका शादी की ओर रवैया बिल्कुल बदल गया।'

फिल्म की शूटिंग के बाद आई दूरी

निखिल (Nikil Jain) आगे कहते हैं, 'अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत (Nusrat Jahan) ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया। इसकी वजह क्या थी, ये तो नुसरत को ही बेहतर तरीके से पता होगा। पति-पत्नी की तरह रहते हुए मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं।'

इस दिन घर से निकल गई थीं नुसरत

निखिल जैन (Nikil Jain) ने कहा, '5 नवंबर 2020 को नुसरत (Nusrat Jahan) घर से अपने सभी जरूरी, गैर जरूरी सामान के साथ चली गईं। वो दूसरे फ्लैट में जाकर रहने लगीं। उसके बाद से ही हम कभी पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं रहे। कुछ सामान जो रह गया था वो उनकी शिफ्टिंग पूरी होने के बाद भेज दिया गया था, जिसमें आईटी रिटर्न के कागजात भी शामिल थे। मैं उनके घूमने के बारे में सामने आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद काफी परेशान हो गया था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है। इसी बीच 8 मार्च 2021 को मैंने नुसरत के खिलाफ अलीपोर कोर्ट में एक सिविल सूट फाइल कराया। इसमें कहा गया था कि हमारी शादी को रद्द किया जाए।'

पति ने खारिज किए नुसरत के दावे

पैसों के लेन-देने के मामले पर भी निखिल (Nikil Jain) ने अपना पक्ष रखा है। उनका दावा है कि उन्होंने अवैध तरीके से कोई भी राशि नुसरत (Nusrat Jahan) से नहीं ली है। निखिल ने बताया कि नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था। शादी के बाद उन पर बोझ कम करने के लिए उन्होंने नुसरत को आर्थिक तौर पर मदद की थी। निखिल का कहना है कि ये पैसा देते हुए दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसा आता जाएगा वो उधार दिए गए पैसे को लौटा देंगी। वही पैसे उनके खाते से निखिल के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। निखिल ने बताया कि इसके सिवा नुसरत ने कोई भी राशि न उनके और न ही उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की हैं। उनका कहना है कि नुसरत जो भी आरोप लगा रही हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। निखिल का कहना है कि उनके बैंक स्टेमेंट इस बात का प्रूफ हैं। साथ ही निखिल ने मीडिया से अपील की है कि उनकी जीवन पर कुछ भी आपत्तिजनक न लिखा जाए, न दिखाया जाए।  

नुसरत ने किए थे ये दावे

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने बयान में अपनी शादी को पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध बताया है। नुसरत जहां ने खुद एक बयान जारी किया, जिसमें पति निखिल से अलग होने की बात कही गई। निखिल का नाम लिए बिना ही नुसरत जहां ने उनके ऊपर फाइनेंशियल फ्रॉड होने का आरोप लगाया है।  नुसरत ने कहा कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक यह शादी पूरी तरह से अमान्य थी। ये दो अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसी वजह से इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर कराना था, जो कभी किया ही नहीं गया। लिहाजा कानून के मुताबिक ये शादी गैरकानूनी है। कानून के हिसाब से ये रिश्ता एक रिलेशनशिप या कह लें कि लिव इन रिलेशनशिप जैसा था। इसके चलते तलाक लेने का का कोई तुक ही नहीं बनता है। 

ऐसे सामने आई प्रेग्नेंसी की बात

बता दें, बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की प्रेग्नेंसी और पति के साथ रिश्तों को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखा है। जिसके बाद से उनकी शादीशुदा जिंदगी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत जहां (Nusrat Jahan) 6 महीने की प्रेग्नेंट बताई जा रही हैं। हालांकि इस संबंध में उनकी ओर से या उनकी मीडिया टीम की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके ससुराल वालों को भी इसकी जानकारी नहीं है। 

पति ने कहा, मेरा बेबी नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत (Nusrat Jahan)  के पति निखिल जैन (Nikhil Jain) ने इस प्रेग्नेंसी पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि उन दोनों की शादी ढहने के कगार पर है। नुसरत पिछले साल दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही हैं। तब से वे दोनों एक बार भी नहीं मिले हैं। ऐसे में ये बेबी उनका कैसे हो सकता है?